नई दिल्ली. YouTube हमेशा अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने की कोशिश में लगा रहता है. इसी क्रम में उसने एक नया फीचर अपने यूजर्स के लिए रोलआउट किया है. इस फीचर का नाम Play Something है. यह फीचर उन लोगों को जरूर अच्छा लगेगा जो लोग कंफ्यूज रहते हैं कि यूट्यूब पर क्या देखा जाए.
यह फीचर रैंडम वीडियो चलाकर ऐसे लोगों की प्रॉबलम सॉल्व करेगी. जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि इस फीचर का परीक्षण एक साल से अधिक समय से चल रहा है और फिलहाल इसको 19.5 वर्जन वाले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp ने पेश किया डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फीचर, iPhone वाले जान लें इसका इस्तेमाल
कैसे काम करेगा ये फीचर
ब्लैक बैकग्राउंड के साथ होम टैब के ऊपर प्ले समथिंग बटन दिया गया है. यूजर्स बिना स्क्रॉल किए या सर्च किए बिना सीधे कंटेंट तक पहुंच जाएंगे. बटन पर टैप करते ही फीचर शॉर्ट्स प्लेयर में सीधे वीडियो चलाना शुरू कर देगा. इसमें आपको शॉर्ट्स के साथ पोर्ट्रेट फॉर्म में रेगुलर वीडियो भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: 12वीं में हुआ फेल, लोगों के सुने ताने, फिर 7 दिन में 340 करोड़ कमाकर मनवाया लोहा; करता है ये बिजनेस
ये फीचर, यूजर के एक्सपीरिएंस के आधार पर उसे नये वीडियोज दिखाएगी. जैसे कि किसी यूजर को रोमैंटिंक गाने देखना पसंद है तो ये फीचर उसे उसी तरह के कंटेंट देगा.
महीनों तक टेस्टिंग करने के बाद, प्ले समथिंग फीचर को यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए उपलब्ध किया है और आने वाले महीनों में इसे आम लोगों के लिए रोल आउट किए जाने की उम्मीद है.
इस बीच, कंपनी ने पिछले हफ्तों में नए फीचर रोल आउट किए हैं, जिसमें नया वर्टिकल स्क्रॉल जेस्चर, AI-पावर्ड ऑटो-डबिंग फीचर और बहुत कुछ शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार और भी फीचर पाइपलाइन में हैं और धीरे-धीरे रोल आउट किए जाएंगे.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 20:12 IST