रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। जनपद में ओवरलोड वाहनों के धड़ल्ले से चलने से आए दिन लोगों को जाम का झाम झेलना पड़ रहा है। नगर में आए दिन जाम लग जाने से हजारों लोगों को परेशानी हो रही है।वहीं ओवरलोड के जिम्मेदार विभाग हाथ पैर हाथ धरे बैठे हुए हैं और ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्रवाई न करने से इसके संचालकों को बढ़ावा मिल रहा है और वे ऐसे वाहनों का लगातार संचालन कर रहे हैं। रविवार की शाम से ही नगर में लगा जाम सोमवार की सुबह तक चलता रहा, जिससे कई स्कूलों को छुट्टी करनी पड़ी और हजारों श्रमिकों की ड्यूटी भी छूट गई।रविवार की शाम को दुलदुल के जुलूस की वजह से शुरू हुआ जाम का सिलसिला सोमवार की सुबह तक चलता रहा।दुलदुल के जुलूस के बाद पुलिस देर रात तक जाम छुड़ाने में ही लगी रही, तुर्रा चौराहे से रिहंद बांध के पुल तक आधा दर्जन स्थानों पर खराब हुए ओवरलोड वाहनों से स्थिति ज्यादा बिगड़ गई, देर रात वाहनों का जाम छुड़ाकर आए पुलिसकर्मी फिर से जाम लगने की सूचना पर सोमवार की सुबह ही फिर जाम छुड़ाने पहुंच गये।सोमवार की सुबह तक जाम कुवारी से मुर्धवा तक पहुंच गया लगभग 8 किलोमीटर लंबे जाम से लोग परेशान हो गए, जाम की स्थिति देख डीसी लेविस मेमोरियल स्कूल, संत एबीआर पब्लिक स्कूल, हिलारियस किड्स स्कूल समेत आधा दर्जन विद्यालयों ने स्कूल की छुट्टी कर दी अन्य विद्यालयों के बच्चे भी सड़क पर स्कूल जाने के लिए परेशान दिखे, वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आए हजारों श्रमिक के वाहन भी जाम में फस जाने से उनकी ड्यूटी भी छूट गई आए दिन जाम लगने से लोग परेशान हो गए हैं। नगरवासियों का कहना है कि प्रशासन को ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए इसके बावजूद उनका संचालन बंद नहीं हो पा रहा है जिसके कारण जाम लग जा रहा है, यदि ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा गया तो जाम से निजात मिल सकती है इसके अलावा जब तक हाथीनाला से शक्तिनगर तक फोरलेन नहीं बन जाता तब तक भी जाम की समस्या दूर नहीं होगी।सुबह से चल रहा जाम दोपहर 12:30 बजे तक नहीं हट सका है, जाम में ही धीरे-धीरे गाड़ियां निकल रही हैं, सुबह 10 बजे से मुर्धवा से अनपरा के लिए निकले ब्लॉक के सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह 2 घंटे में मात्र 100 मीटर आगे बढ़ सके हैं जिससे जाम की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है, लोगों ने तत्काल प्रशासन से जाम हटाने की मांग की है।