बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) यूनिट एनटीपीसी रिहंद द्वारा स्थानीय लोगों के साथ सोमवार को सिरसोती के टोला महुआबारी गांव में फलदार पौधों के वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना था।इस कार्यक्रम मे सीआईएसएफ कर्मियों एवं स्थानीय ग्रामीणो ने भाग लिया एवं सीआईएसएफ कर्मियों ने ग्रामीणों के घर-घर जाकर लगभग 25-30 फलदार पौधे लगाए।स्थानीय ग्रामीणों ने पर्यावरण के महत्व और सामुदायिक सेवा के बारे में सिखते हुए इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।सीआईएसफ द्वारा आयोजित वृक्षारोपण अभियान स्थिरता और सामुदायिक जुड़ाव के प्रति बल की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।इस कार्यक्रम ने प्रतिभागियों के बीच जिम्मेदारी और एकता की भावना को बढ़ावा दिया जिससे भावी पीढीयो के लिए हरित और स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा मिले।इकाई प्रभारी उप कमांडेंट प्रदीप कुमार के आदेश पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक/कार्य0 केके सिंह, निरीक्षक/कार्य एम0 पी0 यादव, निरीक्षक/फायर केसी गोरा तथा इकाई के बल सदस्यों का रहा।