बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर।। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा टोला बघाडू में सीताराम के घर के पास एक छोटी सी पुलिया का निर्माण चार साल बाद भी पूरा नही हुआ।ग्रामीण रहवासियों का आरोप है कि पुलिया निर्माण के लिए लाखों रुपए की स्वीकृत धनराशि तत्कालीन ग्राम प्रधान के कार्यकाल में भर्ष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।शिकायत कर्ता रूपनारायण पाल, सीताराम पाल, गोरखनाथ, नरेश कुमार, राजेश कुमार, शहजाद खा सहित ग्राम पंचायत सदस्य पटेल चौधरी का आरोप है कि जब हम लोग शिकायत करते है तो ग्राम पंचायत विकास अधिकारी निर्माणकार्य पूर्ण दिखा कर फर्जी रिपोर्ट अपने पक्ष में लगवा कर जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी को गुमराह कर रहे हैं।ग्रामीणों ने कहा कि अब थकहार कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेज कर गाँव ऐसे हुए विकास कार्य की निष्पक्ष जाँच कराने और कार्रवाई के साथ अधूरी पुलिया का निर्माणकार्य पूर्ण कराने की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में पुलिया बगैर मरीजों सहित विकलांग लोगों को दवा आदि कराने तथा घर के जरूरी सामान की खरीद के लिए महिलाओं बच्चों को आवागमन में खासी कठिनाई उठानी पड़ रही है।इस बाबत बीडीओ म्योरपुर हेमंत सिंह को फोन कर जानकारी चाही गयी लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया जिसके कारण उनका पक्ष नही मिल सका।