झांसी. सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को आज मध्य प्रदेश से झांसी पहुंची. गौरतलब है कि छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम यह यात्रा 5 दिन पहले शुरू हुई थी. इस यात्रा का समापन ओरछा धाम में होगा. 5 वें दिन यात्रा ने उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया. मध्य प्रदेश और झांसी के मध्य बने देवरी बांध पर इस यात्रा का उत्तर प्रदेश में स्वागत किया गया. यात्रा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और अन्य साधु-संतों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी हिस्सा ले रहे हैं.
इस पदयात्रा में राजनीतिक दुनिया के दिग्गज और फिल्मी सितारे भी शामिल हो रहे हैं. यात्रा के 5 वें दिन मशहूर फिल्म अभिनेता संजय दत्त इस यात्रा में शामिल हुए. यात्रा जब मऊरानीपुर के पास पहुंची तो संजय दत्त वहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और अन्य श्रद्धालुओं का इंतजार कर रहे थे. सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान संजय दत्त और धीरेंद्र शास्त्री बीच सड़क पर बैठकर ही चाय पीने लगे. चाय पीते हुए दोनों ने यात्रा के बारे में चर्चा की.
बीच सड़क पर चाय की चुस्की
संजय दत्त को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. करीब आधे घंटे तक धीरेंद्र शास्त्री और संजय दत्त सड़क पर बैठकर चर्चा करते रहे. इससे पहले भी कई फिल्मी सितारे और राजनीतिक लोग इस यात्रा का हिस्सा बन चुके हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, द ग्रेट खली के साथ ही कैलाश विजयवर्गीय और विधायक संजय पाठक भी इस यात्रा में शामिल हुए. इससे पहले झांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने भी यात्रा में हिस्सा लिया था.
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 22:11 IST