IPL 2025 का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी का एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें उन्होंने भारत छोड़ने पर अपनी बात रखी है। उन्होंने एक पॉडकॉस्ट को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने 2010 में भारत, कानूनी परेशानियों के कारण नहीं, बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के जानलेवा दबाव के कारण छोड़ा था। राज शमनी के पॉडकास्ट ‘फिगरिंग आउट’ के हालिया एपिसोड में ललित मोदी ने यह दावा किया।
दाऊद ने दी थी धमकी
ललित मोदी ने इंटरव्यू में कहा, “जब मुझे मौत की धमकियां मिलीं तो मैंने देश छोड़ दिया।” “शुरू में, कोई कानूनी मुद्दा नहीं था जिसके कारण मुझे देश छोड़ना पड़ा। मुझे दाऊद इब्राहिम से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। दाऊद इब्राहिम मेरे पीछे पड़ा था क्योंकि वह मैच फिक्सिंग करना चाहता था। मैच फिक्सिंग करने के मामले में मेरी ‘जीरो पॉलिसी’ थी। मेरे लिए, भ्रष्टाचार विरोधी अभियान बहुत महत्वपूर्ण था और मुझे लगा कि खेल की अखंडता काफी महत्वपूर्ण है।”
‘पुलिस से मिली थी 12 घंटे की गारंटी’
ललित ने दावा किया कि उनके पर्सनल बॉडीगार्ड ने उन्हें सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट पर वीआईपी एग्जिट का उपयोग करने के लिए कहा। बात तब और बढ़ गई जब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वह हिट लिस्ट में हैं और उन्हें केवल 12 घंटे की सुरक्षा की गारंटी दी जा सकती है। ललित ने बताया, “पुलिस उपायुक्त हिमांशु रॉय एयरपोर्ट पर मेरा इंतजार कर रहे थे।” “उन्होंने मुझसे कहा, ‘हम अब आपकी सुरक्षा नहीं कर सकते। आपकी जान को खतरा है। हम सिर्फ अगले 12 घंटों तक आपकी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।’ वहां से मुझे मुंबई के फोर सीजन्स होटल ले जाया गया।”
देश लौटने पर कही ये बात
मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि वह “किसी भी दिन” भारत लौट सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैं कल सुबह भारत लौट सकता हूं, लेकिन मेरा मुद्दा जाने का नहीं है। कानूनी तौर पर मैं भगोड़ा नहीं हूं। किसी भी अदालत में मेरे खिलाफ एक भी मामला नहीं है। अगर कोई मामला है, तो कृपया उसे पेश करें।”
जानकारी दे दें कि ललित मोदी का डी-कंपनी की हिट लिस्ट में होना जगजाहिर है। कुछ साल पहले, दाऊद के भरोसेमंद साथी छोटा शकील ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन कहने पर शार्पशूटरों की एक टीम बैंकॉक गई थी, जहां ललित मोदी ठहरे हुए थे। छोटा शकील ने दावा किया कि वह और उसके शूटरों की टीम उस होटल में पहुंचे जहां ललित मोदी को उसे मारना था, लेकिन पूर्व आईपीएल अध्यक्ष को पहले से सूचना होने के कारण भाग गए थे।
ये भी पढ़ें: