म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लिलासीकला गांव में शनिवार की देर शाम एक युवक का घर में साड़ी के सारे फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।म्योरपुर थाना क्षेत्र के लिलासीकला गांव में शनिवार की देर शाम संतोष गोंड 28 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद का घर में ही साड़ी के सहारे फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई।परिजनों के मुताबिक युवक शराब के नशे में घर पर आया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।इस दौरान घर के लोगों ने दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया, जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने ऊपर से घर में झांक कर देखा तो युवक साड़ी के सहारे फंदे से लटक रहा था।परिजन जब तक उसको उतरते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।