विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केवाल में सोमवार की सुबह लगभग 9:00 बजे आकाश कुमार उम्र लगभग 5 वर्ष पुत्र रामनाथ घर के पास ही पोखरा में डूबने से अचेत हो गया, जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते हैं मृत् घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि केवाल ग्राम पंचायत निवासी रामनाथ का पुत्र मृतक आकाश कुमार उम्र लगभग 5 वर्ष अपने पड़ोस के साथी आर्यन कुमार उम्र लगभग 4 वर्ष पुत्र अनिल कुमार के साथ घर के पास खेलते खेलते लगभग 300 मीटर दूर पोखरा के पास चला गया तथा पोखरा के भिट्ठे से फिसल कर पानी में डूबने लगा।दोस्त को डूबता हुआ देखा आर्यन कुमार ने शोर मचाते हुए घर पहुंच कर बताया की आकाश पोखरा के पानी में डूब रहा है।डूबने की खबर सुनकर परिजन दौड़ते हुए पोखरा तक पहुंचे तथा पोखरा से अचेत अवस्था में हो चुका आकाश को निकाल कर आनन-फानन में निजी वाहन से उपचार हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।