Last Updated:
बिपाशा बसु अक्सर अपनी बेटी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को अपडेट देती रहती हैं. हाल ही में भी उनका पति और बेटी देवी संग एक क्यूट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर…और पढ़ें
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपनी बेटी देवी और पति करण सिंह ग्रोवर के साथ मिलकर सभी के लिए ‘खुशी और उम्मीद’ के पौधे लगाए हैं. जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया फैंस के साथ भी शेयर की है.
बॉलीवुड की टैलेंटड एक्ट्रेस बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती हैं. हाल ही में भी उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह परिवार के साथ पौधे लगाती नजर आईं. पौधे के साथ उन्होंने एक कार्ड भी लगाया, जिस पर लिखा था, अस्तित्व को कृतज्ञता, करुणा, प्रेम, खुशी और उम्मीद से भरने के लिए धन्यवाद.
वायरल हो रहा बिपाशा का वीडियो
इंस्टाग्राम पर बिपाशा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. खासतौर उनके फैंस उनकी और उनकी बेटी की केमिस्ट्री पर तो दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. अब बिपाशा ने फिर से एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देवी गुलाबी टी-शर्ट और काली लेगिंग पहने हुए नजर आ रही हैं. वही बिपाशा ने भी अपनी बेटी से ट्यूनिंग की है. शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘हम सभी की खुशी और उम्मीद के लिए पौधे लगाना.’
इंस्टाग्राम पर बिपाशा की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है.
अक्सर पोस्ट से जीत लेती हैं फैंस का दिल
ये पहली बार नहीं है. बिपाशा अक्सर बेटी संग सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करती रहती हैं और फैंस को अक्सर नए झलक दिखाती रहती हैं. एक्ट्रेस पति और बेटी के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक क्लिप डाली, जिसमें देवी समंदर किनारे बीच पर खेलती नजर आईं.
बात अगर बिपाशा के एक्टिंग करियर की करें तो वह आखिरी बार वेब सीरीज ‘डेंजरस’ में नजर आई थीं. सीरीज का निर्देशन भूषण पटेल ने किया था और कहानी को विक्रम भट्ट ने तैयार किया था. ‘डेंजरस’ में बिपाशा के साथ करण सिंह ग्रोवर, सोनाली राउत, नताशा सूरी और सुयश राय भी अहम भूमिका में थे. इस सीरीज का प्रीमियर 2020 में एमएक्स प्लेयर पर हुआ था.