नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इंडिया टीवी के स्पेशल कॉन्क्लेव ‘दिल्ली किसकी’ में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव से जुड़े कई सवालों का खुलकर जवाब दिया। सिसोदिया ने कहा कि हर चुनाव में मुश्किल होती है। माफिया से लड़ेंगे तो परेशानी होगी ही। हम कुछ बदलने निकलेंगे तो विरोध झेलना ही पड़ेगा।