Last Updated:
हिना खान ने जून 2024 में बताया कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है. उसके बाद से वह लगातार अपनी रुटीन लाइफ और कैंसर ट्रीटमेटं की झलक फैंस को दिखा रही हैं. अब उन्होंने खुलासा किया है कि जब उन्हें पहली बार रिपोर्ट मिली,…और पढ़ें
मुंबई. हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. उन्होंने उस वक्त का खुलासा किया कि जब उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने की रिपोर्ट मिली. उन्होंने कहा कि जब वह अपनी फैमिली के साथ डिनर कर रही थीं, तब उन्हें ये रिपोर्ट मिली. इससे वह सुन्न हो पड़ गईं थीं. हिना ने हाल में ‘इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर’ के सेट पर बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हुईं. इस डांसिंग रियलिटी शो को हर्ष लिंबाचिया होस्ट करते हैं, जबकि मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और रेमो डिसूजा इसमें जज हैं. हिना ने इन सबके और ऑडियंस के सामने अपने पहले रिएक्शन के बारे में खुलासा किया.
हिना खान ने शो में कहा, “जिस रात मुझे पता चला, मेरा पार्टनर उस समय घर आया जब मैं डिनर कर रही थी. जब मैंने खाना खा लिया, तो उसने मुझे बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव है और उसके आंसू बहने लगे. यह बात मुझे बहुत बुरी लगी. 10 मिनट तक मैं चुप रही. रिपोर्ट आने से ठीक पहले मैंने अपने भाई के साथ मिलकर फालूदा ऑर्डर किया था.”