घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सरवट गांव में मनबढ़ों ने रविवार देर रात लाठी डंडे से हमला कर दो सगे भाईयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।परिजनों ने घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर, वाराणसी रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार रविवार देर रात सरवट गांव निवासी मनोज यादव (35) और संतोष यादव (32) पुत्रगण रामदुलारे यादव को उनके परिजनों ने सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया।घायलों के परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक पक्ष के लोगों से कुछ दिन पहले बच्चों को लेकर कुछ विवाद हुआ था।इसी बात को लेकर रविवार देर रात 5 लोगों ने मिलकर उनके घर चढ़ गए और गाली गलौज करते हुए संतोष यादव और मनोज यादव को लाठी डंडे से बुरी तरह मारा पीटा।इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।परिजनों द्वारा दोनों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।दोनों को गंभीर चोटें आने के कारण डॉक्टर में प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर, वाराणसी रेफर कर दिया।पीड़ित परिजनों ने अभी पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है।उपचार करने के बाद घोरावल कोतवाली में तहरीर देने की बात कही है।