घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। लोकसभा चुनाव ड्यूटी में कार्यरत बिजली विभाग के कर्मचारी की रविवार सुबह वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार उमाशंकर शर्मा 39 वर्ष पुत्र रामानयन शर्मा जो कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत विद्युत वितरण खंड राबर्ट्सगंज सोनभद्र में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे जिनकी आम चुनाव-2024 में चुनाव ड्यूटी लगाई गई थी और दिनांक 31.05.2024 को कार्मिक राजकीय पॉलीटेक्निक लोही से ई.वी.एम. लेकर पोलिंग पार्टी के साथ तहसील घोरावल गए थे।घोरावल में उनकी तबियत अचानक खराब हो गई।पुलिस और सहकर्मियों द्वारा उन्हें घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।कार्मिक की हालत बिगड़ती देख जिला चिकित्सालय लोढ़ी राबर्ट्सगंज रेफर कर दिया गया, किंतु कार्मिक की तबियत बिगड़ती देख जिला चिकित्सालय लोढ़ी राबर्ट्सगंज द्वारा उन्हें बी.एच.यू. वाराणसी के लिए रेफर किया गया।परिजनों एवं सहकर्मियों द्वारा बी.एच.यू. वाराणसी के इमरजेंसी ओ.पी.डी. में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण परिजनों द्वारा आनन फानन में उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए तत्काल वाराणसी में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।इलाज के दौरान ही रविवार सुबह 8:00 बजे टेक्नीशियन कार्मिक उमाशंकर शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया।स्वर्गीय उमाशंकर को 5 साल की एक बेटी है और उनकी पत्नी गर्भवती है।उनके निधन पर एसडीओ घोरावल धर्मेंद्र सिंह, बिजली विभाग के एसएसओ संतोष गुप्ता, जेई सुमित श्रीवास्तव, सुरेश कुमार मौर्या, संदीप सिंह, मोहन, अरविंद इत्यादि ने शोक जताया है।उधर राज्य राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के सहकर्मियों एवं परिवार ने आरोप लगाया कि चुनाव ड्यूटी में अव्यवस्थता के परिणामस्वरूप स्व.उमाशंकर की तबियत बिगड़ने के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा कार्मिक के इलाज में समय रहते आवश्यक सहयोग नहीं दिया गया जिसके परिणामस्वरूप चुनाव ड्यूटी में तैनात विद्युत कर्मी की मृत्यु हो गई।परिजनों ने स्व. उमाशंकर शर्मा को ससमय स्वास्थ्य उपचार न उपलब्ध कराए जाने के दोषी जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की।संघ द्वारा चुनाव ड्यूटी में अपने प्राणों की आहुति देने स्व.उमाशंकर शर्मा के परिजनों को तत्काल नियमानुसार मुआवजा एवं उनके आश्रित को सरकारी नौकरी देने समेत इस लापरवाही के लिए दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की।