01
नई दिल्ली: स्टारकिड जब 21 साल के थे, तब डॉक्टरों को जांच से पता चला कि वे स्कोलीओसिस नाम की समस्या से पीड़ित हैं, जो रीढ़ की हड्डी की विकृति है. डॉक्टरों ने उन्हें कह दिया कि वे कभी डांस नहीं कर पाएंगे. वे हकलाते भी थे, तो स्पीच थेरेपी से खुद को सही किया. आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने स्कोलीओसिस पर खूब रिसर्च पेपर पढ़े और अपनी डील-डौल और स्टैमिना को इतना बढ़ाया कि उन्हें डेब्यू के वक्त सबसे फिट एक्टर का तमगा मिला. (फोटो साभार: Instagram@hrithikroshan)