डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। बिल्ली जक्शन व होम सिग्नल के बीच रेलवे पुल के नीचे दुर्गंध उठ रही बोरी को सोलह घंटे बाद शुक्रवार की दोपहर डाला पुलिस ने खोला तो एक अज्ञात 45 वर्षीय युवक का शव निकला।शव देखने के बाद चोपन पुलिस अवाक रह गई, आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराया गया लेकिन शव पता नहीं चल सका। डाला पुलिस शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जूट गई।घटना की जांच पड़ताल के लिए फारोसिंक टीम ने बिन्दूवार निरिक्षण किया।जानकारी के अनुसार बिल्ली रेलवे स्टेशन जक्शन के पोल संख्या 134-135 के बीच रेलवे पुल के नीचे बंद बोरी में दुर्गंध उठने की सूचना गुरुवार की सायंकाल छ: बजे एक बकरी चरा रही महिला ने पीआरवी पुलिस व रेलवे जक्शन के स्टेशन मास्टर को सूचना दिया। स्टेशन मास्टर ने रेलवे विभाग को मेमो के द्वारा सूचना देकर इति श्री कर लिया लेकिन मेमो मिलने के बाद सीमांकन न होने की बात कहकर जीआरपी टालते रहे, उसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने शुक्रवार की सुबह निरिक्षण के उपरांत रेलवे पुलिस द्वारा मेमो चोपन पुलिस को भेजकर सूचना दी गई तो मौके पर चोपन पुलिस और डाला पुलिस पहूंच गई और बोरी को खोल कर देखा तो एक हल्के कद काठी अज्ञात युवक का शव जो बोरी में पैर मोड़ कर गर्दन को सीने में सटाकर उपर से पच्चास किलो के प्लास्टिक की बोरी में उपर से सील दिया गया है, शव पुराना होने के चलते कीडे लग गए थे और भारी दुर्गंध उठ रहा था।
इनसेट-
बोरी से दुर्गंध उठने की सूचना के सोलह घंटे बाद उठाने पर चोपन थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि आरपीएफ द्वारा जीआरपी से मेमो देकर सूचना कल ही दी गई थी, मुझे जीआरपी द्वारा मेमो देकर सूचना शुक्रवार की सुबह ग्यारह बजे दिया गया था, बिना मेमो के आधार पर जीआरपी कार्यवाही करने की बात कह रहा था । घटना जीआरपी के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जब जीआरपी द्वारा चोपन पुलिस को मेमो देकर सूचना दी गई,तुरंत घटना क्रम की सूचना उच्च अधिकारियों को देकर फारेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल किया गया है, बोरी में एक पुरुष का शव मिला है जिसका शिनाख्त नही हो सका। शव अज्ञात होने की वजह शव को पोस्टमार्टम 72 घंटे बाद होगा।