Last Updated:
Aligarh News : वक्फ संशोधन विधेयक पास होने पर अलीगढ़ की रूबी खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. रूबी ने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी.
वक्फ बिल पास होने पर मुस्लिम महिला रूबी खान ने की मोदी की पूजा
हाइलाइट्स
- रूबी खान ने वक्फ बिल पास होने पर पीएम मोदी का आभार जताया.
- रूबी ने पीएम मोदी को सबसे अच्छा प्रधानमंत्री बताया
- रूबी ने कहा, वक्फ की जमीनों पर कब्जा कर बनाए गए मकान.
अलीगढ़. वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा में पास होने पर मुसलमानों का एक वर्ग जहां इसका विरोध कर रहा है, दूसरा वर्ग ऐसा भी है जो इस बिल के पास होने से बेहद खुश है. बिल पास होने से अलीगढ़ में रहने वाली रूबी आसिफ खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. रूबी ने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर तिलक लगाकर और दीपक जलाकर उनकी पूजा की और उनकी तस्वीर को मिठाई खिलाई. रूबी ने कहा कि इसके खिलाफ मौलाना जैसे लोग ही उधम मचा रहे हैं.
ऐसा प्रधानमंत्री न हुआ, न होगा
रूबी ने कहा कि सरकार ने जो वक्फ बिल पास किया है, उसके लिए मैंने मोदी जी का तिलक किया है, मिठाई खिलाई है. ये बिल पहले पास हो जाता तो और अच्छा होता. लोगों ने वक्फ की जमीन पर कब्जा कर रखा है. बड़े-बड़े मकान बना लिए हैं, बिल्डिंग बना ली है. गरीबों के पेट पर लात मारी गई है. रूबी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को ही वोट दें. इन्होंने देश के लिए इतने अच्छे काम किए हैं. मोदी जी ने जो भी बिल पास किए हैं, देश को बचाने के लिए हैं. उनके जैसा प्रधानमंत्री न कभी हुआ, न कभी होगा.
कब्जा छूटने के डर से हंगामा
रूबी ने कहा कि कब्रिस्तान में मुर्दे दफन किए जाते हैं, वहां लोग बिल्डिंग बनवा रहे हैं. मकान खड़े कर रहे हैं. ये गलत नहीं है तो क्या है. मुर्दों के लिए जगह बची नहीं है. सभी जगह घेर ली. वक्फ की जितनी भी जगहों पर कब्जा है, सरकार उन्हें अपने अंडर में ले. रूबी के अनुसार, वक्फ बिल पर हंगमा करने वाले मौलानाओं के लिए मैं यही कहना चाहूंगी कि उनका उधम मचाना बेकार है. जब भी कोई अच्छा बिल पास होता है तभी उधम मचाते हैं. तब उधम नहीं मचाते जब बहन बेटियों के साथ अत्याचार होता है. जो बिल पास होना था, वो हो गया. ये मोदी सरकार है. इसमें हमेशा बहन बेटियों को मान सम्मान दिया गया है. सभी की सुरक्षा की गई है. इस सरकार में किसी के लिए कोई भेदभाव नहीं हुआ है. मौलानाओं के साथ वही लोग उधम मचा रहे हैं, जो कट्टर हैं. कब्जा की गई प्रॉपर्टी इनसे छिनेंगी तो उधम मचाएंगे ही.