Last Updated:
मुरादाबाद में दबंगों द्वारा पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. दबंगों ने एक साथ चार पुलिस जवानों को बंधक बना उनके साथ अभद्रता की.
दबंगों ने पुलिस को ही बंधक बना की अभद्रता (इमेज- फाइल फोटो)
इन दिनों दबंगों के हौसले बुलंदियों पर है. तभी तो पुलिस का खौफ तो छोड़ो, ये लोग अब पुलिसवालों को ही बंधक बनाकर उनके साथ अभद्रता करते देखे जा रहे हैं. मुरादाबाद में एक मामले की तहकीकात करने जब पुलिस आरोपियों के घर गई तो वहां उन्हें ही बंधक बना लिया गया. इसके बाद मदद के लिए पुलिसवालों को थाने में कॉल करना पड़ा. तब जाकर उन्हें मुक्त करवाया गया.
मामला मझोला थाने के लाइनपार ढक्का का है. यहां रहने वाली एक महिला अर्चना शर्मा ने मुनेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. महिला का कहना था कि आरोपी ने प्लाट दिलवाने के नाम पर उससे लाखों ले लिए लेकिन अभी तक प्लाट नहीं दी. इसी की जांच के लिए पुलिस ढक्का निवासी मुनेंद्र के घर गए थे. लेकिन वहां तो पुलिस को ही मदद के लिए थाने में कॉल करना पड़ गया.
जांच के लिए गई थी पुलिस
मुनेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने उसे कई बार कॉल कर थाने बुलाया. इसके बाद कटघर थाने से दो सिपाही उसके घर जांच के लिए गए. लेकिन आरोपी अपने घर में नहीं था. इसके बाद दो और जवान वहां पहुंचे. पता चला कि मुनेंद्र पास की एक डेयरी में बैठा है, जिसके बाद जवान वहां जाकर संचालक से बात करने लगे. इतने में डेयरी के ऊपर के मकान से मुनेंद्र अपने तीन साथियों के साथ आया. इसमें एक महिला भी शामिल थी. चारों ने मिलकर पुलिस को ही बंधक बना लिया.
मांगने लगे वारंट
आरोपियों ने इसके बाद पुलिस को घर में लॉक कर दिया. वो पुलिस से ही वारंट मांगने लगे. आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की थी. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों ने बंधक पुलिस कर्मियों को छुड़ाया. साथ ही पुलिस ने मुनेंद्र और एक महिला सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसमें महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.