इटावा में मुंडन के दिन पति-पत्नी ने फांसी लगाकर सुसाइड की
इटावा: यूपी के इटावा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्चे के मुंडन के दिन पति-पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी है। ये पति-पत्नी पहले रिश्ते में देवर-भाभी थे लेकिन बाद में इन्होंने आपस में शादी कर ली थी।
क्या है पूरा मामला?
मामला इटावा के बकेवर थाने के हरराजपुर का है। यहां गृह कलेश के चलते दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक साल पहले मृतक 23 वर्षीय विशाल बाथम ने अपने बड़े भाई राहुल की पत्नी यानी अपनी भाभी रोशनी (उम्र: 25 साल) से विवाह कर लिया था।
तभी से दोनों किराए के मकान में रह रहे थे। आज शुक्रवार को घर के अंदर पहले रोशनी ने साड़ी के फंदे से आत्महत्या की। उसके बाद पति जब अपने बच्चे श्रेयांश का दूध लेकर घर आया तो देखा कि पत्नी रोशनी का शव फंदे पर लटका है। इसके बाद विशाल ने अपने ससुराल और परिवारवालों को घटना की जानकारी दी और रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक दंपति का चार माह का मासूम बच्चा भी है। आज ही 4 माह के मासूम श्रेयांश का मुंडन होना था। लेकिन उससे पहले ही माता-पिता का साया उसके ऊपर से उठ गया। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है।
SSP संजय वर्मा का बयान भी सामने आया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र के हरराजपुर गांव में दंपति ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पर थाना पुलिस, सर्किल सीओ, फॉरेंसिक टीम जांच करने पहुंची थी। जो भी विधिक कार्रवाई है अमल में लाई जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है।
रोशनी के पिता का बयान आया सामने
मृतक रोशनी के पिता दीनदयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे विशाल का फोन आया था तो उसने बताया कि रोशनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस पर मैंने उससे कहा कि अभी उसका अंतिम संस्कार नहीं करना, जब तक हम लोग नहीं आ जाते। जब हम लोग वहां मौके पर पहुंचे तो देखा विशाल ने भी आत्महत्या कर ली। किस बात के चलते इन लोगों ने ऐसा कदम उठाया इस बात की जानकारी नहीं है। 3 साल पहले मेरी बेटी की शादी विशाल के बड़े भाई राहुल के साथ हुई थी लेकिन एक वर्ष पहले ही रोशनी ने विशाल के साथ शादी कर ली। आज रोशनी के 4 महीने के पुत्र श्रेयांश का मुंडन भी होना था। (इनपुट: मोहम्मद फारिक)