01
डॉ. प्रभात के मुताबिक, तुलसी का पौधा हर घरों में लगाया जाता है, लेकिन इसका औषधीय महत्व कम लोगों को ही पता रहता है. यदि इसका औषधीय महत्व को वह जान जाएंगे, तो इसका सदुपयोग करना शुरू कर देंगे. तुलसी दो प्रकार की होती है. पहली राम तुलसी और दूसरा श्याम तुलसी. आगे वे बताते हैं, यदि आप तुलसी की पत्तियों का सेवन करते हैं तो कफ नहीं होगा. यह इम्युनिटी को बूस्ट करने का काम करती है. डायबिटीज कंट्रोल में भी असरकारक है. कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करने का काम यह करती है. यदि आप दो पत्तियों का सेवन रोजाना करेंगे तो आपको इन बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. इसका सेवन सुबह सुबह खाली पेट करना चाहिए.