Last Updated:
28th All India Police Shooting Championship: जमुई की रहने वाली सीमा ने 28वीं ऑल इंडिया पुलिस शूंटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है. सीमा ने 300 मीटर राइफल शूटिंग के तीन पोजीशन एवं प्रोन इवेंट में कुल त…और पढ़ें
जमुई की रहने वाली है सीमा कुमारी
हाइलाइट्स
- सीमा यादव ने ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग में तीन पदक जीते.
- सीमा ने 300 मीटर राइफल शूटिंग में स्वर्ण और दो रजत पदक जीते.
- सीमा आईटीबीपी में कार्यरत हैं और कई मेडल जीत चुकी हैं.
जमुई. बिहार के जमुई जिले की रहने वाली सीमा यादव ने 28वीं ऑल इंडिया पुलिस शूंटिंग (स्पोर्ट्स) चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित इस प्रतियोगिता में सीमा ने भी भाग लिया था. 24 मार्च से लेकर 29 मार्च तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया था. इस चैंपियनशिप में सीमा ने 300 मीटर राइफल शूटिंग में तीन पोजीशन एवं प्रोन इवेंट में भाग लिया था, जिसमें उन्होंने तीन पदक अपने नाम किया है.
सीमा ने इस प्रतियोगिता में जीते हैं तीन पदक
सीमा ने इस प्रतियोगिता में 300 मीटर राइफल शूटिंग के तीन पोजीशन एवं प्रोन इवेंट में कुल तीन पदक अपने नाम किया है. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सीमा यादव ने एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया है, जबकि दो रजक पदक भी जीते हैं. गौरतलब है कि सीमा यादव जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी हरिओम यादव की पत्नी है. जबकि बरहट प्रखंड क्षेत्र के डाढा गांव निवासी स्व. सीताराम यादव की पुत्री है. इससे पहले भी सीमा अलग-अलग चैंपियनशिप में हिस्सा लेते रही है और उसमें कई पदक अपने नाम किए हैं. सीमा अभी आइटीबीपी में तैनात हैं और इससे पहले भी उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कई पदक जीते थे.
बचपन से ही बनना चाहती थी फौजी
सीमा बताती हैं कि बचपन से ही फौज में जाना चाहती थी. जब किसी फौजी को ड्रेस अप हुए देखती थी, तो मेरे मन में यह ख्याल आता था कि एक दिन मुझे भी इसी तरह देश की सेवा करनी है. जिसके बाद अपनी घर की दहलीज लांघी और मलयपुर पढ़ने जाया करती थी. इस दौरान लोग तरह-तरह की बातें भी करते थे, पर परिवार और अभिभावकों ने मुझे कभी नहीं रोका तथा वह लगातार मुझे प्रोत्साहित करते रहे. इसके फलस्वरूप वर्ष 2014 में आईटीबीपी ज्वाइन किया, जहां शूटिंग की काबिलियत को देखते हुए देश का प्रतिनिधित्व करने का भी अवसर मिला. वर्ष 2022 में सीमा ने नीदरलैंड के रोटरडैम में आयोजित हुए वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स में हिस्सा लिया था. सीमा कुमारी वर्ष 2017 से शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं. ऑल इंडिया पुलिस मीट में गोल्ड मेडल, पुलिस नेशनल में सिल्वर मेडल सहित अब तक वह कुल तीन दर्जन से भी अधिक मेडल पर निशाना लगा चुकी हैं.