Sonbhadra News – बरडीहा कलां गांव के राजेश कुमार ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि 30 मार्च को रंजीत और राजेश ने उनके लड़के से शराब के लिए पैसे मांगे और न देने पर…

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के बरडीहा कलां गांव के राजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दे कर गांव निवासी दो लोगों के विरुद्ध मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल में जुट गई है। बरडीहा कला गांव निवासी राजेश कुमार मौर्य ने तहरीर देकर बताया कि बीते 30 मार्च को गांव के रंजीत और राजेश हमारे लड़के से शराब पीने के लिए पैसा मांग रहे थे l पैसा नहीं देने पर गाली देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मंगलवार शाम दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कहना है कि तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।