Last Updated:
Bareilly News: बरेली में एक आइसक्रीम फैक्ट्री के मैनेजर सौरभ ग्वाल ने अपनी गर्लफ्रेंड को महंगा गिफ्ट देने के लिए फैक्ट्री से 5 डीप फ्रीजर चुरा लिए. मालिक को शक होने पर पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार कर फ्रीजर बरामद…और पढ़ें
Bareilly News: बरेली में डीप फ्रीजर चोरी का खुलासा
हाइलाइट्स
- बरेली में आइसक्रीम फैक्ट्री से 5 डीप फ्रीजर चोरी का खुलासा.
- मैनेजर ने गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए की चोरी.
- पुलिस ने 48 घंटे में चोर को गिरफ्तार कर फ्रीजर बरामद किए.
रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने एक आइसक्रीम फैक्ट्री में हुई चोरी का बड़ा खुलासा किया है. चोर ने फैक्ट्री से पांच डीप फ्रीजर इसलिए चुराए क्योंकि वह अपनी महिला दोस्त को उसके बर्थडे पर महंगा गिफ्ट देना चाहता था. लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे और उसकी सैलरी भी इतनी नहीं थी. खास बात यह है कि चोर ने चोरी उसी फैक्ट्री में की जहां वह काम करता था. उसने अपनी महिला मित्र से किए वादे को निभाने के लिए फैक्ट्री से पांच नए डीप फ्रीजर चुरा लिए और उन्हें बेचने का सौदा भी कर लिया. लेकिन इससे पहले कि वह अपनी योजना को अंजाम दे पाता, मालिक को शक हो गया और उसने पुलिस में शिकायत कर दी. पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर लाखों रुपए के पांचों डीप फ्रीजर बरामद कर लिए हैं. चोर की महिला मित्र को गिफ्ट देने की हसरत तो पूरी नहीं हो सकी, लेकिन पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
यह अनोखा मामला थाना बारादरी इलाके के संजय नगर का है. सौरभ ग्वाल नाम का 32 वर्षीय युवक यहां की एक आइसक्रीम फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर काम करता था. फैक्ट्री में बड़ी तादाद में नई डीप फ्रीजर एक्स्ट्रा में रखे रहते थे. सौरभ को अपनी महिला मित्र को बर्थडे पर महंगा गिफ्ट देने के लिए पैसों की जरूरत थी, लेकिन उसकी सैलरी इतनी नहीं थी कि वह गिफ्ट खरीद सके. इसलिए उसने स्टॉक में रखे 21 बड़े डीप फ्रीजर में से पांच डीप फ्रीजर चुरा लिए और दो दिन पहले रात को एक गाड़ी में भरकर बेचने के लिए भेज दिए.
आज अचानक मालिक फैक्ट्री पर पहुंचा और उसने स्टॉक चेक किया तो 21 फ्रीजर में से 5 गायब थे. मालिक ने सौरभ से पूछताछ की तो उसने गोलमोल जवाब दिए. इसके बाद मालिक ने थाना बारादरी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शक के आधार पर सौरभ से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया. पुलिस ने बिक्री होने से पहले ही पांचों डीप फ्रीजर बरामद कर लिए. पुलिस का कहना है कि उन्होंने यह खुलासा घटना के 48 घंटे के अंदर किया है. अगर पुलिस की थोड़ी भी चूक होती तो सौरभ अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता और फ्रीजर के स्टीकर बदलकर बेच देता. फिलहाल, सौरभ की महिला मित्र को महंगा गिफ्ट देने की हसरत तो पूरी नहीं हो सकी, लेकिन उसे जेल की सलाखें जरूर मिल गई हैं. बरेली पुलिस इस खुलासे को बड़ी कामयाबी मान रही है.