Last Updated:
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आपके सपने के आशियाने को लेने का मौका : प्राधिकरण ने निकाली जबरदस्त प्लॉट की स्कीम, ये मिलेगा लाभ, ऐसे करना होगा कामधीरेंद्र कुमार शुक्ला/ ग्रेटर नोएडा… उत्तर प्रदेश के गौतम बुद…और पढ़ें
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आपके सपने के आशियाने को लेने का मौका : प्राधिकरण
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. ऐसे लोग जो एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देख रहे हैं उनके लिए यमुना विकास प्राधिकरण अप्रैल के पहले सप्ताह में आवासीय प्लॉट की स्कीम लाने जा रही है. यूपी रेरा ने यमुना विकास प्राधिकरण को प्लॉट स्कीम योजना शुरू करने के लिए अनुमति दे दी है.
कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुई थी एक स्कीम
जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले ही यमुना विकास प्राधिकरण ने 200 वर्ग मीटर के 274 प्लॉट पर योजना शुरू करने के लिए यूपी रेरा में पंजीकरण किया था. अप्रैल के प्रथम सप्ताह में स्कीम को लांच कर दिया जाएगा.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दी जानकारी
यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने लोकल 18 से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यमुना सिटी सेंटर 18 के पार्किंग 9 में 200 वर्ग मीटर के 274 प्लॉट की योजना अप्रैल के पहले सप्ताह में लॉन्च की जाएगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चलते लोग बड़े प्लॉट की लंबे समय से मांग कर रहे थे. प्राधिकरण ने इस योजना को शुरू करने के लिए अब सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है.प्राधिकरण की 3 मार्च को आयोजित हुई बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा गया था. अब 28 मार्च को होने वाली बोर्ड बैठक के बाद योजना भी शुरू कर दी जाएगी.
कल होगी बोर्ड बैठक हो सकती है इस योजना की घोषणा
कल 28 मार्च है और कल फिर से बोर्ड बैठक का आयोजन होगा. इस बोर्ड बैठक में इस स्कीम की घोषणा की जा सकती है. इसको लेकर यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने विशेष तौर पर तैयारी की है. उन्होंने बताया कि काफी दिनों से लंबे और बड़े प्लॉट की मांग की जा रही थी. इसको लेकर इसका प्रस्ताव रखा गया था. जो पास हो गया है. अब कल होने वाली बोर्ड बैठक में इसकी घोषणा की जा सकती हैं.