Sonbhadra News – न संवाद। हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में रविवार को शिवसेना जिला इकाई सिंगरौली द्वारा यात्रा,लोगों की उमड़ी भीड़ शिवसे

सिंगरौली,हिन्दुस्तान संवाद। हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में रविवार को शिवसेना जिला इकाई सिंगरौली द्वारा उपराज्य प्रमुख सुरेंद्रनाथ दुबे एवं जिला प्रमुख रामदयाल पांडे के नेतृत्व में झंडा यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए। यह झंडा यात्रा शिवसेना कार्यालय तेलगवा से प्रारंभ होकर तेलगवा तिराहा से होते हुए नहर के किनारे किनारे गांव के बीचो-बीच गुजरते हुए डीह बाबा के प्रांगण में जाकर समाप्त हुई । इस झंडा यात्रा में भगवा झंडा लिए सैकड़ो की संख्या में शिव सैनिक एवं आमजन शामिल हुए डीजे की थाप पर झंडा यात्रा में शामिल शिव सैनिकों ने जय भवानी जय श्री राम के नारे लगाएं। अमन बहाली खुशहाली व आपसी भाईचारा कायम रहने की कामना की गयी। इस अवसर पर युवा सेना जिला संगठन प्रमुख श्याम तिवारी एवं युवा सेना जिला अध्यक्ष संदीप रवानी ने कहा कि यह दिन हिंदुत्व को गौरवान्वित करने वाला दिन है हमें सनातन धर्म और हिंदुत्व विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए जात-पात से ऊपर उठकर सभी हिंदुओं को एकजुट होना है। शिवसेना उप राज्य प्रमुख एसएन दुबे,शिवसेना जिला प्रमुख रामदयाल पाण्डेय कामगार सेना जिला अध्यक्ष सुरेश पाण्डेय फौजी शिवसेना जिला उपाध्यक्ष सुधीर पाण्डेय राम लखन पाण्डेय अमित पाण्डेय अवनेश प्रताप सिंह नगर निगम अध्यक्ष हरि गोविंद पाण्डेय युवा सेना जिला संगठन प्रमुख श्याम तिवारी युवा सेना जिला अध्यक्ष संदीप कुमार रवानी राजकुमार सिंह गुलाब शैलेंद्र विशाल यादव उत्तम पाण्डेय इंद्रबली सतीश चंद्र श्रीवास्तव राजेश सिंह कमला कोल अमित रवानी श्यामलाल रवानी अरविंद पाण्डेय सुरेश गणेश रजक प्रदीप समाजसेवी रणवीर सिंह बबल सिंह बृजेश पाण्डेय विजय शाह महेंद्र दुबे अजय चतुर्वेदी बृजेश पाण्डेय सहित अन्य लोगों का योगदान रहा