Sonbhadra News – राज्यमंत्री ने प़ुल निर्माण की स्वीकृति को सीएम को सौंपा पत्र बताया कि सेतु निगम की तरफ से शासन को पूर्व में भेजे गए तीन पुलों का आगणन प्राप्त हो गया

डाला, हिन्दुस्तान संवाद। सूबे के समाज कल्याण राज्यमंत्री व ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड़ ने शनिवार को लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान जनपद के बिजुल व सोन नदी में पुल, अतिरिक्त मार्ग बनाए जाने संबंधी सेतु निगम की तरफ से मिले आगणन से अवगत कराया और उनकी स्वीकृति के लिए पत्रक सौंपा। राज्यंमंत्री संजीव गोंड़ ने बताया कि सेतु निगम की तरफ से शासन को पूर्व में भेजे गए तीन पुलों का आगणन प्राप्त हो गया है। इसमें ओबरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड चोपन के ग्राम पंचायत बैरपुर- कनहरा बिजुल नदी पर सेतु व अतिरिक्त पहुंच मार्ग तथा करदनिया ग्राम पंचायत टापू मार्ग पर बिजुल नदी में प्रस्तावित सेतु व पहुंच मार्ग सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण शामिल है। इसी तरह मीतापुर-अगोरी मार्ग में सोन नदी पर प्रस्तावित सेतु के लिए भी आगणन स्वीकृत मिल गई है। उक्त पुलों के बनने से जहां राजस्व की वृद्धि होगी वहीं लाखों की आबादी वाले तमाम लोग लाभान्वित होंगे।
कुड़ारी-शिल्पी मार्ग का जल्द होगा उद्घाटन
सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने बताया कि जनपद के महत्वपूर्ण मार्गों में कुडा़री-शिल्पी मार्ग सोन नदी पर बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन होगा। इस संबंध में शनिवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर मिलने के बाद वार्ता हुई है। राज्यमंत्री ने कहा कि उक्त सेतु चालू हो जाने से मध्यप्रदेश सीमा से घोरावल, मिर्जापुर व सोनभद्र ग्रामीण अंचलों के तमाम लोगों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।