Last Updated:
सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 30 मार्च 2025 को रिलीज होगी. उन्होंने नेपोटिज्म पर कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी सेल्फमेड नहीं है.
हाइलाइट्स
- सलमान खान ने नेपोटिज्म पर कंगना रनौत पर निशाना साधा.
- सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को रिलीज होगी.
- सलमान ने कहा, कोई भी सेल्फमेड नहीं है, सब टीमवर्क है.
सलमान खान इन दिनों सिकंदर के प्रमोशन में बिजी है. फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इससे पहले सलमान खान ने एक इवेंट में प्रेस के सभी सवालों का जवाब दिया. जहां सिक्योरिटी से लेकर ऐज गैप और नेपोटिज्म पर भी रिएक्ट किया. उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर इशारों ही इशारों में कंगना रनौत पर भी निसानासादा. उन्होंने भाई-भतीजावाद के सवाल पर कहा कि एक दिन कंगना रनौत के बच्चे भी आएंगे.
सिकंदर की रिलीज से तीन दिन पहले मुंबई के एक होटल में सलमान खान मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान बेबाकी से उन्होंने हर सवाल का जवाब दिया. जब उनसे नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यहां कोई भी सेल्फमेड नहीं है. पढ़िए सलमान के शब्दों में आखिर उन्होंने क्या कहा:
इस दुनिया में कोई भी सेल्फमेड नहीं है.मैं इसमें विश्वास नहीं रखता हूं. ये सब टीमवर्क होता है. अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आए होते तो मैं वहां किसानी कर रहा होता. ये उनका फैसला था जिसने उनके लिए भी रास्ता तय किया.
एक्टर न होते तो क्या कर रहे होते सलमान खान
सलमान खान ने आगे ये भी कहा कि उनके पास वापस लौटने का फैसला था. लेकिन उन्होंने तय किया कि वह पिता के नक्शेकदम पर चलेंगे. सलमान खान ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मेरे पिता आए थे फिल्मों के लिए. अब मैं उनका बेटा हूं तो मेरे पास दोनों ऑप्शन थे. मैं या तो वापस लौट जाता या मुंबई में रहता. लोग बात के लिए नए-नए शब्द लाते हैं. जैसे इस चीज के लिए आप नेपोटिज्म शब्द का इस्तेमाल करते हैं. मुझे ये पसंद है.’
कंगना पर साधा निशाना?
इसी दौरान मीडिया ने सलमान खान से रवीना टंडन की बेटी के डेब्यू को लेकर सवाल पूछा. शुरुआत में सलमान खान ने सवाल में गलती से रवीना को कंगना सुन लिया और कहा कि ‘क्या कंगना की बेटी भी आ रही हैं?’ फिर उनसे दोबारा रवीना टंडन की बेटी को लेकर सवाल किया गया तो सलमान खान ने कहा कि अब कंगना रनौत की बेटी आएगी तो फिल्में करेंगी या पॉलिटिक्स जॉइन करेंगीं.
कब आ रही सिकंदर
बता दें सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज के लिए तैयार है. जिसे एआर मुरगादॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी जैसे स्टार्स भी है.