Sonbhadra News – हिण्डालको रेनुपावर में वृन्दावन के कलाकारों का श्री श्याम सगाई -माखन चोरी लीला मंचन माखन चोरी लीला मंचन हिंडालको रेनुसागर

अनपरा,संवाददाता। हिंडालको रेनुसागर आवासीय परिसर में स्थित रामलीला मैदान में तीन दिवसीय श्री कृष्ण रासलीला में वृन्दावन के कलाकारों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की गोपियों संग रासलीला, श्री श्याम राधा जी की सगाई व माखनचोरी का भावपूर्ण मंचन श्रद्धालु दर्शकों को भावविभोर कर गया। शनिवार की रात भगवान श्री कृष्ण की बचपन की माखन चोरी की अलग-अलग लीलाओं में श्री कृष्ण कैसे गोपियों के घर जाकर माखन चुराया करते थे, दिखाया गया। इस दौरान कान्हा के माखन चुराने की शिकायत लेकन पहुंची गोपियों का मंचन सबसे आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान एक गोपी कान्हा जी को पकड़कर यशोदा मैया के पास लेकर पहुंचती है, लेकिन भगवान उस गोपी के बेटे का रूप धारण कर लेते हैं। इस मंचन को देखकर लोगों ने खूब तालियां बजाई। इस दौरान नंद गांव में पहुंची राधा जी की सगाई का मंचन भी किया गया। रेनुसागर रामलीला मैदान में चल रही कृष्णलीला में युवा और बालक कृष्ण की गतिविधियों का मंचन होता है। माखन चुराना, मटकी फोड़ना, मोर नृत्य करना मानों श्रृंगार और प्रेम रस में डूबा हुआ यह नृत्य अपनी चमक और मनमोहिनी छटा से रेनुसागर रामलीला मैदान में बैठे भक्तगणों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मृदुल भारद्वाज, रोहित सक्सेना,आर के बर्मा ,सदानन्द पांडेय ,सनोज कुमार सहित मान्यता प्राप्त श्रम संगठन के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे।