Last Updated:
देश में कई टेलीकॉम कंपनियां अपनी सेवा दे रही हैं. इसमें जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल सबसे प्रमुख हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सी कंपनी यूजर्स के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनी है. किस दूरसंचार कंपनी…और पढ़ें
यूजर्स बेस के हिसाब से देश की सबसे बडी टेलीकॉम कंपनी कौन सी है, जानें
हाइलाइट्स
- Jio के पास 465.14 मिलियन यूजर्स हैं.
- Airtel के पास 385.31 मिलियन यूजर्स हैं.
- Vodafone Idea तीसरे स्थान पर है.
Largest Telecom Networks In India 2025: भारत में टेलीकॉम बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, जहां लाखों यूजर्स तेज इंटरनेट, वॉयस कॉल और डेटा सेवाओं के लिए कई नेटवर्क पर निर्भर हैं. साल 2025 में, यूजर बेस के अनुसार, Jio, Airtel, Vodafone Idea (Vi), BSNL और MTNL भारत के प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां हैं. ये कंपनियां अलग-अलग स्पीड, कवरेज और कीमतों के साथ 4G और 5G सेवाएं देती हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूजर्स बेस के हिसाब से देश का नंबर वन टेलीकॉम कंपनी कौन सी है? पिछले कुछ दिनों में BSNL ने अपना यूजर्स बेस बढाने के लिए कई सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं. इसके सस्ते प्लान को देखते हुए दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स ने बीएसएनएल की तरफ कूच किया है. तो आइये जानते हैं कि आखिर कौन है देश की नंबर-1 टेलीकॉम सर्विस देने वाली कंपनी?
कौन है नंबर- 1
यूजर्स की संख्या के अनुसार Jio बाजार में सबसे आगे है. इसके बाद Vodafone Idea और Airtel का स्थान है. तेज स्पीड और किफायती प्लान्स के कारण Jio और Airtel इंडस्ट्री के लीडर हैं, जबकि BSNL और MTNL मुख्य रूप से सरकारी और ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देते हैं. हर नेटवर्क के अपने फायदे और नुकसान हैं, जैसे डेटा स्पीड, कॉल क्वालिटी, कीमत और क्षेत्रीय उपलब्धता.
किसके पास हैं कितने एक्टिव यूजर्स?
1. Jio के पास 465.14 मिलियन यूजर्स हैं, इसमें से 445.60 एक्टिव यूजर्स हैं. जियो 5G(VoNR), 4G(VoLTE,VoWiFi) सेवाएं देता है.
2. Airtel के पास 385.31 मिलियन यूजर्स हैं, इसमें से 382.07 एक्टिव यूजर्स हैं. एयरटेल कंपनी 5G, 4G(VoLTE, VoWiFi), 2G सेवाएं देती है.
3. 207.26 मिलियन यूजर्स के साथ Vodafone Idea तीसरे स्थान पर है. इसके पास 176.51 एक्टिव यूजर्स हैं. Vodafone Idea अपने यूजर्स को 5G(17 सर्किल में), 4G(VoLTE, limited VoWiFi), 3G, 2G सेवाएं देता है.
4. BSNL के पास 91.95 मिलियन यूजर्स हैं और इसमें से 55.70 एक्टिव यूजर्स हैं. बीएसएनएल अपने यूजर्स को फिलहाल सिर्फ 4G, 3G, 2G सेवाएं देता है.
5. MTNL के पास 1 मिलियन यूजर्स हैं और इसके एक्टिव यूजर्स की संख्या 0.46 मिलियन है. ये अपने यूजर्स को 3G, 2G सेवाएं देता है.