Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Meerut: मेरठ मंडल में यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 से 8 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी. बोर्ड ने इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली है. 22 फरवरी से लिखित परीक्षाएं शुरू हो रही हैं.
सांकेतिक फोटो
मेरठ. माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से संबंधित स्कूलों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. इसको लेकर विभाग तेजी से तैयारी कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर परीक्षाओं से पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड दो चरणों में प्रैक्टिकल भी कराएगा, जिसकी तारीख की घोषणा कर दी गई है. इस बारे में आप डिटेल में जानकारी ले सकते हैं.
1 से 8 फरवरी तक होंगे मेरठ मंडल में प्रैक्टिकल
संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ मंडल ओंकार सिंह शुक्ला ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं ठीक से हों, इसको लेकर सभी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. इसी कड़ी में बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल भी आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए दो चरणों में प्रैक्टिकल कराने का फैसला विभाग ने लिया है.
इसमें मेरठ मंडल की अगर बात की जाए, तो पहले चरण में यहां 1 फरवरी से 8 फरवरी के बीच प्रैक्टिकल कराए जाएंगे. इसके लिए मंडल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिससे कि सभी स्कूलों में परीक्षकों द्वारा प्रैक्टिकल कराया जा सके.
सीसीटीवी की निगरानी में होंगे प्रैक्टिकल
जॉइंट डायरेक्टर ओंकार शुक्ला ने बताया कि इस बार प्रैक्टिकल भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जाएगा. इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि प्रैक्टिकल के दौरान हर एक्टिविटी पर नजर रखी जा सके. इसी के साथ उन्होंने बताया कि प्रैक्टिकल की पूरी रिकॉर्डिंग भी विभाग के पास रहेगी, जिससे कि प्रैक्टिकल के दौरान कोई खामियां तो नहीं हैं, उसकी जांच भी की जा सके. उन्होंने बताया कि मेरठ मंडल से संबंधित जिलों में प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के लिए 883 परीक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गई है.
पहले था यह शेड्यूल
बताते चलें कि 22 जनवरी से 30 जनवरी के मध्य जेईई मेन 2025 की परीक्षा की वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रथम चरण के जिलों में आयोजित होने वाले प्रैक्टिकल की तिथियों को बदल दिया है. बोर्ड ने 9 फरवरी से 16 फरवरी 2025 तक परीक्षा कराने का निर्णय लेते हुए द्वितीय चरण में भेज दिया गया है. वहीं, विभाग ने चरणों में बदलाव करते हुए अब मेरठ मंडल में दूसरे चरण की जगह पहले चरण में 1 फरवरी से 8 फरवरी के बीच प्रैक्टिकल करने का फैसला लिया है.
Meerut,Uttar Pradesh
January 24, 2025, 13:02 IST