Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
शामली मुठभेड़ में शहीद हुए एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया. सबसे पहले पुलिस लाइन में सलामी दी गई. फिर पार्थिव शरीर गांव ले जाया गया. जहां उनके बेटे ने मुखाग्नि दी.
सुनील कुमार को आखिरी सलाम
मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेरठ से ताल्लुक रखने वाले एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार पंचतत्व में विलीन हो गए. गुरुवार सुबह मेदांता अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर सबसे पहले मेरठ के पुलिस लाइन लाया गया. जहां विभाग द्वारा उन्हें सलामी दी गई. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गांव मसूरी ले जाया गया. जहां नियमों के अंतर्गत उनके बेटे ने उनको मुखाग्नि दी गई.
इस दौरान हर किसी की आंखें नम थी. लेकिन सभी शहीद की शहादत को सलाम भी कर रहे थे. दरअसल जिस तरीके से सुनील कुमार ने शामली मुठभेड़ में चार बदमाशों को ढेर किया वो उनके शौर्य को दिखाता है.
बेटा कहता रहा उठ जाओ पापा
शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का पार्थिव शरीर जब उनके घर पहुंचा तो घर में हर कोई भी रोता-बिलखता दिखाई दिया. उनका बेटा मनजीत अपने पिता के शरीर से लिपटकर बार-बार यही कहता रहा कि पिता जी उठ जाओ. इतना ही नहीं उनकी पत्नी, बेटी सहित परिवार के अन्य लोग भी रोते हुए हुए दिखाई दिए. 54 वर्ष से सुनील कुमार के बड़े भाई अनिल के अनुसार वह शुरू से ही काफी साहस और शौर्य के बदौलत गांव में अलग पहचान बनाई थी.
रिटायरमेंट के लिए रह गए थे 6 साल बाकी
शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार के बड़े भाई अनिल कुमार के मुताबिक उनके रिटायरमेंट के 6 साल ही बाकी रह गए थे. बचपन से ही सुनील का फोर्स में शामिल होने का सपना था. उन्होंने बताया कि 1990 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे. इसके बाद एसटीएफ बनने पर उन्होंने 1997 में मानेसर में कोर्स किया. वर्ष 2009 में स्पेशल टास्क फोर्स में आ गए.
आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
साहस और शौर्य के बदौलत 16 सितंबर 2011 में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर हेड कांस्टेबल से प्लाटून कमांडर पर उनको प्रमोशन दिया गया. इसी के माध्यम से वह 22 अप्रैल 2020 को दलनायक के पद पर प्रमोशन हो गए. हैं. उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल में सुशील उर्फ मूंछ, बदन सिंह, भूपेंद्र बाफर, अंबिका पटेल वाले विभिन्न ऑपरेशनों में भी वह सम्मिलित रहे हैं.
कैसे हुआ एनकाउंट
बता दें कि है कि एसटीएफ ने कंग्गा गैंग के सरगना एक लाख इनामी बदमाश अरशद और उसके , सतीश मनवीर को मुठभेड़ में देर कर दिया है. यह मुठभेड़ शामली झिंझाना में आमने-सामने हुई. जिसमें इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी गोली लगी थी.
Meerut,Uttar Pradesh
January 23, 2025, 14:40 IST