Agency:News18Hindi
Last Updated:
जियो ने अपने उन यूजर्स को खुशखबरी दी है, जो डेटा यूज नहीं करते. जिन्हें सिर्फ वॉइस कॉल की जरूरत होती है. ऐसे यूजर्स के लिए जियो ने वॉयस ओनली रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इसमें 365 दिनों तक की वैलिड…और पढ़ें
नई दिल्ली. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी TRAI ने हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों को उन यूजर्स के लिए किफायती वॉयस-ओनली प्लान पेश करने के लिए कहा है जो डेटा सेवाओं की आवश्यकता के बिना कॉलिंग और एसएमएस पर निर्भर हैं. इसके बाद जियो ने दो नए वॉयस-ओनली प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को लंबी अवधि की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है. ये प्लान खासतौर से उन यूजर्स के लिए है जो बजट-फ्रेंडली कॉल और एसएमएस चाहते हैं.
अगर आप भी जियो प्रीपेड यूजर हैं और आप ऐसा ही प्लान चाहते हैं, जिसमें सिर्फ कॉलिंग और एसएमएस का लाभ मिले, तो आपके लिए यहां दिये गए प्रीपेड प्लान बिल्कुल पर्फेक्ट हैं.
यह भी पढ़ें : Truecaller ने आखिरकार iPhones पर जोड़ा Live Caller ID फीचर, ऐसे करें एक्टिवेट
1. Jio का 458 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
यह प्लान 84 दिनों के लिए वैध होगा. इसमें पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी और साथ ही फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा भी मिलेगी. इसमें मोबाइल डेटा की कोई सीमा नहीं होगी और यूजर को 1,000 मुफ्त एसएमएस मिलेंगे.यूजर्स को जियो सिनेमा और जियो टीवी ऐप मिलेंगे. ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा है जो कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं.
यह भी पढ़ें : BSNL, जियो, एयरटेल यूजर्स की हो गई मौज, अब गायब नहीं होगा फोन का सिग्नल, सरकार ने कर दी ये व्यवस्था
2. Jio का 1,958 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी देता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा मिलेगी. यूजर को कुल 365 दिनों के लिए 3,600 मुफ्त एसएमएस मिल रहा है. इसमें मोबाइल डेटा नहीं होगा. हालांकि यूजर जियो सिनेमा और जियो टीवी ऐप को मुफ्त में एक्सेस कर सकता है. अगर आप सिर्फ कॉलिंग का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए ये रिचार्ज पर्फेक्ट है.
Jio ने अपनी वैल्यू प्लान लिस्ट में बदलाव किए
इन दो नए प्लान की शुरुआत के साथ ही जियो ने दो और बजट-फ्रेंडली प्लान हटा दिए हैं. इनमें एक 1,899 रुपये का प्लान है, जिसमें 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ 24GB डेटा दिया जा रहा था. इसके अलावा जियो ने 479 रुपये का प्लान भी हटा दिया है, जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ 6GB डेटा दिया जा रहा था.
New Delhi,Delhi
January 23, 2025, 14:47 IST