Last Updated:
Vaishali News: बिहार के पटना में आयोजित 5 वीं ऑल इंडिया रिपब्लिक कप कराटे चैंपियनशिप में मानसी मांझी ने जिले का नाम रोशन किया है. मानसी आगे अपने राज्य और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहती हैं. इसकी तैयारी उन्हो…और पढ़ें
मानसी मांझी ने जीता स्वर्ण पदक
वैशाली:- बिहार के पटना में आयोजित 5 वीं ऑल इंडिया रिपब्लिक कप कराटे चैंपियनशिप में मानसी मांझी ने जिले का नाम रोशन किया है. हाजीपुर के अदलबारी की रहने वाली मानसी मांझी ने इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं, तो मां घर में रहकर मानसी मांझी का ध्यान रखती हैं. मानसी सुबह स्कूल जाती हैं, और शाम को जैसे ही घर वापस लौटती हैं, वैसे ही फटाफट तैयार होकर कराटे कोचिंग के लिए रवाना हो जाती हैं. मानसी कहती हैं, कि उनका सपना है बिहार और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतें, और देश का नाम रोशन करें.
5 साल की उम्र से खेलकूद में था ध्यान
मानसी मांझी बताती हैं, कि हम जब 5 साल के थे, तो उस वक्त से हम पढ़ाई से ज्यादा खेलकूद पर ध्यान देते थे. लेकिन मम्मी पापा के कहने पर हम पढ़ाई भी उतना ही मेहनत से करते थे, जितना खेल कूद पर ध्यान जाता था. आगे वे कहती हैं, कि कई बार हम कराटे कोचिंग के लिए अपने मम्मी पापा को बोले, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन बाद में रूपाली दीदी को देखकर हमने जब बोला, तब हमारा कराटे कोचिंग में एडमिशन कराया गया.
पिछली साल जीता था कांस्य पदक
आगे वे कहती हैं, कि हमने पिछली साल भी पटना में रिपब्लिक कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया था, लेकिन उस वक्त कांस्य पदक ही जीत पाए थे, लेकिन मेरा सपना था कि हम स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिले का नाम रोशन करें. जो इस बार कोचिंग और हमारी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद से संभव हो पाया है. आगे हम अपने राज्य और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहते हैं. इसकी तैयारी हमने शुरू कर दी है, और आने वाले समय में स्वर्ण पदक जीतकर हम अपने देश का नाम रोशन करेंगे.
January 23, 2025, 18:58 IST