Last Updated:
इगा स्वियातेक ने ऑस्ट्रेलिया ओपन में एम्मा नवारो को 6-1, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब उनका मुकाबला मैडिसन कीज से होगा, जिन्होंने एलीना स्वितोलिना को हराया।
नई दिल्ली. पोलिश टेनिस स्टार और विश्व नंबर 2 इगा स्वियातेक ने ऑस्ट्रेलिया ओपन में धाक जमाते हुए अमेरिकी एम्मा नवारो को 6-1, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. . इस जीत के साथ स्वियातेक ने सेमीफाइनल में एक और अमेरिकी खिलाड़ी मैडिसन कीज के खिलाफ रोमांचक मुकाबला तय कर लिया है. स्वियातेक की सटीकता और ताकत पूरी तरह से दिखी जबकि नवारो उनकी लगातार वापसी का सामना करने में संघर्ष करती रहीं.
स्वियातेक ने शुरु से ही नवारो पर हावी होकर खेल दिखाया पहला सेट स्वियातेक के फॉर्म का सबूत था. उन्होंने हर मौके का फायदा उठाकर अंक हासिल किए. स्वियातेक ने नौ ब्रेक पॉइंट्स में से पांच बार नवारो की सर्विस तोड़ी. सेट 6-1 के स्कोर के साथ स्वियातेक के हक में गया. दूसरे सेट में नवारो ने थोड़ा बेहतर खेल दिखाया लेकिन हाथ आए मौके का फायदा नहीं उठा सकीं. स्वियातेक ने जल्दी ही अपनी लय वापस पा ली और दूसरा सेट 6-2 के स्कोर के साथ खत्म हो गया. इस जीत के सा़थ ही स्वियातेक ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
कीज बनाम स्वितोलिना: एक रोमांचक वापसी
स्वियातेक ने जहां जीत हासिल की उसी कोर्ट पर पहले क्वार्टर फाइनल में मैडिसन कीज ने एक तीन सेट के मुकाबले में एलीना स्वितोलिना को हराया. मैडिसन कीज ने बुधवार को पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई. अमेरिका की इस 29 साल की खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया।
कीज ने इस तरह से मौजूदा सत्र में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है. यह उनकी लगातार दसवीं जीत है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उतरने से पहले एडिलेड में हमवतन जेसिका पेगुला को हराकर खिताब जीता था. अमेरिकी ओपन 2017 की उपविजेता कीज़ का अगला मुकाबला पांच बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन इगा स्वियातेक और आठवीं वरीयता प्राप्त एम्मा नवारो के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा.
New Delhi,Delhi
January 22, 2025, 14:44 IST