Last Updated:
Vastu Tips: वास्तु में घर को सजाने का भी नियम है लेकिन किस चीज से सजाएं ये भी बताया गया है. घर में अगर तरक्की चाहते हैं तो ये पांच मूर्तियां जरूर रखें.
Vastu Tips: भारतीय संस्कृति में मूर्तियों का विशेष महत्व है. इन्हें न केवल कला का प्रतीक माना जाता है, बल्कि वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में भी इनका महत्वपूर्ण स्थान है. घर में सही मूर्ति स्थापित करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सुख-समृद्धि आती है. वास्तुशास्त्री रवि पाराशर कुछ ऐसी मूर्तियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें घर के लिए शुभ माना जाता है.
हाथी की मूर्ति: हाथी को शक्ति, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में ठोस चांदी या पीतल की हाथी की मूर्ति रखना शुभ होता है. अगर दो हाथी की मूर्तियां जिनकी सूंड ऊपर की ओर हो एक साथ रखी जाएं तो घर में शांति बनी रहती है. यह मूर्ति आर्थिक समस्याओं को दूर करने में भी सहायक मानी जाती है.
ये भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या पर पितरों के लिए कब जलाएं दीपक? पंडित जी से जानें सही समय, विधि और महत्व
कछुआ की मूर्ति: कछुआ दीर्घायु स्थिरता और उन्नति का प्रतीक है. इसे भगवान विष्णु का अवतार भी माना जाता है. घर में कछुए की मूर्ति रखने से परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है और खुशहाली बनी रहती है. इसे उत्तर या पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. आप इसे पानी भरे बर्तन में भी रख सकते हैं.
गाय और बछड़े की मूर्ति: गाय को हिन्दू धर्म में पवित्र माना जाता है. पीतल की गाय और बछड़े की मूर्ति घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है. यह मूर्ति परिवार में प्रेम और सौहार्द बनाए रखने में भी मदद करती है.
हंस की मूर्ति: हंस को पवित्रता, ज्ञान और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है. घर में हंस के जोड़े की मूर्ति रखने से धन-समृद्धि में वृद्धि होती है और शांति बनी रहती है. इसे अतिथि कक्ष में रखना विशेष रूप से शुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें: हर संकट से बचाएगा गुप्त नवरात्रि का ये उपाय, 9 दिन इस विधि से करें पूजा, 10वें दिन दिखेगा प्रभाव!
मछली की मूर्ति: मछली को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में धातु की मछली रखना शुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. एरोवाना मछली की मूर्ति भी बहुत शुभ मानी जाती है.
घोड़े की मूर्ति: घोड़े को गति, ऊर्जा और सफलता का प्रतीक माना जाता है. घर में घोड़े की मूर्ति रखने से व्यक्ति को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है. यह व्यवसाय और करियर में तरक्की के लिए भी शुभ मानी जाती है.
मूर्तियों को हमेशा साफ-सुथरा रखें. वहीं खंडित मूर्तियों को घर में नहीं रखना चाहिए. मूर्तियों को सही दिशा में स्थापित करना चाहिए. इन मूर्तियों को घर में स्थापित करके आप सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकते हैं और अपने जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं.
January 22, 2025, 22:42 IST