Agency:News18Hindi
Last Updated:
Bareilly News: बरेली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां की कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. बरेली में एक देवर ने अपनी सगी भाभी के साथ रेप किया था और कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुना दी है. इस देवर पर …और पढ़ें
बरेली. त्रेता युग में एक देवर लक्ष्मण भी थे; उन्होंने अपनी भाभी के सिर्फ पैरों को देखा था और एक आज का देवर ये है जिसने भाभी के शरीर को देखकर उससे रेप की वारदात को अंजाम दिया. यह खास टिप्पणी अदालत ने बरेली में भाभी से रेप के आरोप में आरोपी देवर को सजा सुनाते हुए की है. इसमें अदालत ने देवर को उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने कहा है कि आरोपी देवर अपने बचे हुए जीवन की अंतिम सांस तक जेल में रहेगा. अदालत ने आरोपी देवर पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है .फिलहाल अदालत के आदेश के बाद आरोपी को सजा भुगतने के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
हथकड़ी में बंधे हुए देवर युसूफ के चेहरे पर शिकन तक नहीं थी. इसने अब से करीब डेढ़ साल पहले अपनी सगी भाभी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था. मामला अब से करीब डेढ़ साल पहले 15 जून 2023 को थाना सीबीगंज इलाके में वारदात हुई थी. यहां युसूफ नाम के इस व्यक्ति की भाभी को जब शादी के कई साल गुजरने के बावजूद कोई औलाद नहीं हुई तो इसने भाभी की सुंदरता को देखकर भाभी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इसे आज अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए अंतिम सांस तक जेल में रहने का आदेश दिया.
भगवान श्री राम ने भाई लक्ष्मण से पूछा था कि क्या आप सब जानते हो
इस दौरान अदालत ने रामायण के उस प्रसंग का भी जिक्र किया है कि जब रावण, माता सीता का अपहरण कर ले गया और राम और लक्ष्मण जंगल में सीता माता को ढूंढ रहे थे. तब श्री रामचरितमानस के किष्किंधा कांड में ऋष्यमूक पर्वत पर सीता के कान के कुंडल माथे की बिंदी पड़ी मिली. जब भगवान श्री राम ने भाई लक्ष्मण से पूछा कि इन सब को क्या तुम पहचानते हो ? क्या यह तुम्हारी भाभी सीता के ही है? तब के देवर लक्ष्मण ने बड़ी ही विनम्रता से जवाब दिया. भैया मैंने हमेशा भाभी सीता को मां के रूप में देखा है. मैंने उनके पैरों की सेवा की है. कभी चेहरा नहीं देखा जो मैं बिंदी और कुंडल को पहचान पाऊं.
आरोपी को सुना दी उम्रकैद की सजा
अदालत ने ये बड़ी टिप्पणी करते हुए आरोपी यूसुफ को बची हुई जिंदगी की अंतिम सांस तक जेल की सलाखों के पीछे ही रहने का फैसला दिया है. अदालत के इस कड़े फैसले के बाद देवर युसूफ सजा सुनते ही फफक-फफक कर रोने लगा. फिलहाल अदालत के आदेश के बाद आरोपी यूसुफ को सजा भुगतने के लिए जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
Bareilly,Bareilly,Uttar Pradesh
January 22, 2025, 23:27 IST