Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Ghaziabad ev charging stations update: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलने वाले लोगों को बहुत बार चार्जिंग स्टेशन नहीं मिल पाता है. इस वजह से काफी लोग अपने इलेक्ट्रिक वाहन से आने में हिचकते हैं. लेकिन अब….
गाजियाबाद: आज कल हम सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ बढ़ रहे हैं क्योंकि इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है और यह पेट्रोल डीजल के मुकाबले सस्ता भी है. हालांकि, अभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सही ढंग से औऱ पर्याप्त मात्रा में न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अभी ईवी लेने वाले काफी लोग चार्जिंग के लिए परेशान होते रहते हैं. कहीं चार्जिंग स्टेशन नही होते और जहां चार्जिंग स्टेशन होते हैं उनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. हम आपको आज गाजियाबाद में स्थिति चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी देने जा रहे हैं.
ये रही ईवी चार्जिंग स्टेशन की लिस्ट
कविनगर जोन: गोविंदपुरम, स्वर्णजयंतीपुरम मास्टर प्लान रोड (पांच पॉइंट)एनएच-58 के पास मेरठ रोड दुहाई (पांच पॉइंट), डायमंड रेलवे फ्लाईओवर रोड (पांच पॉइंट), विवेकानंद रेलवे ओवरब्रिज (पांच पॉइंट)
सिटी जोन: रेतमंडी नंदग्राम रोड (पांच पॉइंट), राजनगर एक्सटेंशन मेन रोड डीएनएन डीजल पंप के पास (पांच पॉइंट), साईं एन्क्लेव पुलिस चौकी हिंडन पेट्रोल पंप के पास (पांच पॉइंट), साईं उपवन हिंडन श्मशान पार्किंग (पांच पॉइंट), पटेल मार्ग जीटी रोड (पांच पॉइंट), बस अड्डे के पास मल्टीलेवल पार्किंग (15 पॉइंट)
विजयनगर जोन: घोड़े वाले मंदिर के पास (पांच पॉइंट), ताज हाइवे (पांच पॉइंट), क्रॉसिंग रिपब्लिक में सिया अस्पताल के पास (पांच पॉइंट), अकबरपुर बहरामपुर ट्रांसफर स्टेशन के पास (पांच पॉइंट)
मोहननगर जोन: हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के पास (पांच पॉइंट), मोहन नगर टी-पॉइंट (पांच पॉइंट), अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास (पांच पॉइंट), राजेंद्र नगर में अग्रवाल स्वीट्स के पास (पांच पॉइंट)
वसुंधरा जोन: कनावनी पुलिया के पास (पांच पॉइंट) और सौर ऊर्जा मार्ग पर महक लगन के पास (पांच पॉइंट)
बाहर से आने वाले लोगों को भी होगी आसानी
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलने वाले लोगों को बहुत बार चार्जिंग स्टेशन नहीं मिल पाता है इस वजह से वो अपने वाहन से आने में हिचकते हैं. अब नगर निगम गाजियाबाद ने उनकी समस्या को दूर करने का विकल्प निकाल लिया है. लोग वसुंधरा एरिया में बनाए जाने वाले चार्जिंग स्टेशन पर पहुंचकर वाहनों को चार्ज कर सकते हैं. दूसरी तरफ शहर में चार्जिंग स्टेशन बन जाने से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में भी बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.
जिले में रजिस्टर्ड ईवी का आंकडा पहुंचा 15 हजार के पार
जिले में 15 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हैं, लेकिन इन वाहनों को चार्ज करने के लिए पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन नही हैं. जो चार्जिंग स्टेशन हैं वहां लंबी लाइन लग जाती है. ऐसे में लोगों का कीमती समय खराब होता है. शहरी एरिया में बढ़ते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को देखते हुए चार्जिंग स्टेशन बनाने की जरूरत महसूस हुई. इस बार निगम ने इस दिशा में काम शुरू किया. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार एक चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 180 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत पड़ती है. अधिकारियों के अनुसार चार्जिंग स्टेशन पर वाहनों की चार्जिंग का शुल्क भी न्यूनतम ही रखा जाएगा, ताकि पब्लिक पर इसका अधिक भार न पड़े.
Ghaziabad,Uttar Pradesh
January 22, 2025, 23:51 IST