Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Amethi News : यूपी दिवस पर हो रही ये प्रदर्शनी 23 से 26 जनवरी तक लगेगी. इसमें मूंज से लेकर हैंडीक्राफ्ट तक के स्टॉल लगा सकते हैं. हौसला बढ़ाने के लिए प्रशस्ति पत्र भी बांटे जाएंगे.
खुद के बनाएं प्रोडक्ट की प्रदर्शनी
अमेठी. पहली बार खुद के उत्पाद बनाने की अनुभूति अलग होती है और उन उत्पादों को पहली बार किसी स्टॉल पर सजा कर बेचने की अनुभूति भी खास है. अगर आप भी कोई उत्पाद बनाते हैं और उसे बेचने का मंच खोज रहे हैं तो परेशान मत होइए. अमेठी में खुद के उत्पादों को स्टॉल पर लगाकर उसकी ब्रिकी का मौका दिया जा रहा है. अगर आप भी कुछ बनाते हैं या खुद का कोई रोजगार कर रहे हैं तो आप यहां उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं.
अमेठी जिला प्रशासन की ओर से एक छत के नीचे स्टॉल लगाने की सुविधा दी जा रही है. खुद के बनाएं उत्पादों को बेचने के लिए यहां के गौरीगंज तहसील के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है. 23 जनवरी से 26 जनवरी तक ये प्रदर्शनी आयोजित होगी. इसमें मूंज प्रोडक्ट से लेकर हैंडीक्राफ्ट तक खुद के बनाएं प्रोडक्ट के स्टॉल लगाए जा सकते हैं.
रोजगार के अवसर
अपने उत्पादों को यहां बेचने के लिए लगाए जाने वाले स्टॉल के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. इससे हुनरमंदों को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा. वे अपने उत्पादों को बेच पाएंगे. जिला उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया कि ‘यूपी दिवस’ के अवसर पर ये प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. इससे अलग-अलग लोगों को अपने प्रोजेक्ट दिखाने का मौका मिलेंगे. उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. कार्यक्रम में उनका हौसला बढ़ाते हुए प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.
Amethi,Lucknow,Uttar Pradesh
January 22, 2025, 23:50 IST