IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया। उन्होंने इस मैच में इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में किया गया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इन सब के बीच टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। आइए आपको इस खास रिकॉर्ड की पूरी जानकारी देते हैं।
टीम इंडिया ने बनाया ये रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले को जीतते ही एक रिकॉर्ड बनाया। यह इस वेन्यू पर टीम इंडिया की लगातार 7वीं जीत है। भारत ने अपने इस सिलसिले को साल 2016 से बनाए रखा है। आईसीसी के फुल मेंबर नेशनल में एक ही वेन्यू पर लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट में भारतीय टीम अब दूसरे स्थान पर आ गई है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान की बराबरी भी की है। पाकिस्तान ने भी साल 2008 से 2021 तक कराची में लगातार 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे। इस लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड की टीम है। उन्होंने साल 2010 से 2021 तक कार्डिफ में लगातार 8 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे।
कैसा रहा मैच का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पूरी तरह से सही भी साबित किया। इंग्लैंड की टीम 20 ओवर्स में 132 रन बनाकर सिमट गई, जिसमें उनकी तरफ से कप्तान जोस बटलर ने जहां 68 रनों की पारी खेली तो इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब नहीं हो सका। इसके बाद टीम इंडिया ने सिर्फ 12.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 133 रन बनाए और इस मुकाबले को अपने नाम किया। इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट झटके। जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
यह भी पढ़ें
मैच जीतने के बाद गदगद हुए कप्तान सूर्यकुमार, इन खिलाड़ियों की तारीफ में खोला दिल