Last Updated:
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाला ऑटो ड्राइवर सुर्खियों में हैं. कथित तौर पर अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को एक्टर ने 50 हजार रुपये का इनाम दिया है. अब भजन सिंह …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भजन सिंह को सैफ से चाहिए खास तोहफा.
- बातों-बातों में कह डाली मन की बात.
- मीका सिंह ने एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की.
नई दिल्ली. सैफ अली खान के फैंस इस बात से खुश हैं कि एक्टर अब ठीक हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर सैफ के फैंस के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं, जो एक्टर के गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल लेकर गए और अपना किराया भी नहीं लिया. अस्पताल से बाहर आने के बाद हालांकि सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की और 50 हजार रूपये के इनाम से भी दिया है. हालांकि, हाल ही में ऑटो ड्राइवर ने मांग की है कि वो एक्टर से एक खास गिफ्ट चाहते हैं.
सैफ अली खान की जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर सुर्खियों में है. सबसे पहले एक यूट्यूबर ने उनके इस सराहनीय काम के लिए 11 हजार का इनाम दिया. फिर खबरें आईं कि सैफ ने भी 50 हजार रूपये के साथ ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा की. वहीं, सिंगर मीका सिंह ने भी 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. अब ड्राइवर ने अपने दिल की बात कह डाली है. उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ खास सैफ अली खान से चाहिए..
सैफ से चाहिए खास तोहफा
सैफ अली खान से मिलने के बाद भजन सिंह राणा ने ईटाइम्स के साथ खास बातचीत की. उन्होंने इस मुलाकात के बारे में बात की और साथ में अपने दिली इच्छा भी जाहिर की. उन्होंने बताया कि उन्हें सैफ से तोहफे में क्या चाहिए.
‘उन्होंने जो दिया हमने ले लिया.’
भजन सिंह राणा ने बताया कि सैफ ने उन्हें अस्पताल ठीक समय पर पहुंचाने के लिए शुक्रिया किया. जब भजन सिंह से पूछा गया कि सैफ ने उन्हें इनाम में क्या दिया? तब भजन सिंह ने कहा, ‘वो तो वही जानते हैं. हम बात नहीं कर सकते. हमारी कोई मांग नहीं. वो जो दे वो ठीक, ना दे तो ठीक. उन्होंने जो दिया हमने ले लिया.’
क्या चाहिए खास गिफ्ट
वहीं, इंस्टेंट बॉलीवुड ने जब ऑटो ड्राइवर से पूछा कि उन्हें सैफ से क्या गिफ्ट चाहिए तो भजन सिंह ने बयान में कहा, ‘अगर वह मुझे गिफ्ट में नया रिक्शा देना चाहें तो मैं उसे स्वीकार कर लूंगा. लेकिन इसके साथ ही ऑटो ड्राइवर ने ये भी कहा, ‘मैं मांग तो नहीं रहा लेकिन अगर उनकी इच्छा होगी और देना चाहेंगे तो ले लूंगा. मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने जो किया है उसके लिए मुझे कुछ मिला या मैं उस चीज के लिए लालच कर रहा हूं.’
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 23, 2025, 10:08 IST