02
‘राइफल क्लब’ पिछले साल दिसंबर महीने में रिलीज हुई थी. इसमें दिलीश पोतन, विजयराघवन, वाणी विश्वनाथ, विष्णू अगस्त्य, उन्नीमाया प्रसाद, सुरभि लक्ष्मी, विनीत प्रसाद और अन्य कई सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं. फिल्म की कहानी एक ऐतिहासिक राइफल क्लब के इर्द-गिर्द घूमती है. (फोटो साभार: IMDb)