रजनीगंधा की खेती कंदों से की जाती है. यह फूल कम पानी में उगता है और इसकी खेती से अच्छी कमाई की जा सकती है. रजनीगंधा के फूलों का इस्तेमाल परफ्यूम बनाने में भी किया जाता है. इसकी खासियत यह है कि यह अपने आस-पास खरपतवारों को उगने से रोकता है, जिससे खेती की देखभाल में भी आसानी होती है. (रिपोर्टः विशाल / सुल्तानपुर)
Source link