Last Updated:
बॉलीवुड का वो सुपरस्टार जिसने अपने 5 दशक के लंबे करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. एक्टर 82 की उम्र में पूरी तरह से फिल्मों में सक्रिय हैं और उनके साथ ही उनका बेटा, बहू और पत्नी भी दशकों से फिल्म इं…और पढ़ें
नई दिल्ली. 70-80 के दशक के बॉलीवुड सितारों की दोस्ती के कई किस्से काफी मशहूर हैं. ऐसा ही एक किस्सा शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन का है. कभी एक-दूसरे पर जान छिड़कने वाले इन दोनों सितारों के बीच में एक वक्त पर दरार जरूर आ गई थी, लेकिन उनका रिश्ता आज भी कायम है. इस जोड़ी ने ‘दोस्त’, ‘काला पत्थर’, ‘दोस्ताना, शान, नसीब जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया था. रितेश देशमुख और साजिद खान के चैट शो ‘यादों की बारात’ पर शिरकत करने के दौरान बिग बी ने अपने दोस्त के कई कारनामों का खुलासा किया था.
गोविंदा की तरह ही शत्रुघ्न सिन्हा के लेट-लतीफी के किस्से भी काफी मशहूर हैं. एक्टर किसी भी फिल्म के सेट पर टाइम से नहीं पहुंचते थे. इस बात पर जोर देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा था, ‘इनकी (शत्रुघ्न सिन्हा) कई खूबियां हैं जो मैं आज भी गिना सकता हूं. वो हर जगह हमेशा लेट पहुंचते हैं. बस आज वो मुझसे आधा घंटे पहले पहुंचे हैं’. इस पर हंसते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि ये पहली बार है जब वो अमिताभ बच्चन से पहले कहीं पहुंचे हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा संग कई फिल्मों में किया था काम
अमिताभ बच्चन ने बताया था कि वो शत्रुघ्न सिन्हा के साथ एक ही वक्त पर दो फिल्म ‘शान’ और ‘नसीब’ की शूटिंग कर रहे थे. इस बारे में बिग बी ने कहा था, ‘हम शिफ्ट में काम किया करते थे. सुबह 7 से 2 बजे तक फिल्म ‘शान’ की शिफ्ट होती थी और 2 से 10 बजे तक ‘नसीब’ की. ‘शान’ की शूटिंग फिल्म सिटी में होती थी और ‘नसीब’ की शूटिंग चांदीवली स्टूडियो में, जहां एक मूविंग थिएटर था. मैं सुबह 7 बजे शूटिंग के लिए पहुंच जाता था और ये 11-12 बजे तक पहुंचते थे, और 2 बजे पैकअप करके हमें दूसरी शूटिंग के लिए निकलना होता था’.
बीच में गायब हो जाते थे शॉटगन
बिग बी जब अपने ‘दोस्ताना’ को-स्टार से कहते थे कि दूसरी फिल्म की शूटिंग पर जाना है तो, वो कहते कि चलो चलते हैं, लेकिन फिर कई घंटे बाद सेट पर पहुंचते. चैट शो में बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ ने शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा कि आखिर एक जगह से दूसरे जगह जाने के बीच में वो कहां चले जाते थे.
अमिताभ से गाड़ी को लगवाते थे धक्का
अपने दोस्त के लेट-लतीफी के किस्से शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि उस दौर में उनके दोस्तों के ग्रुप में शत्रुघ्न सिन्हा एक बड़े स्टार थे और बाकी सब नए-नवेले एक्टर्स थे. ऐसे में सिर्फ उन्हीं के पास गाड़ी थी जिसमें वो अपने दोस्तों को लिफ्ट दे दिया करते थे. लेकिन जब भी कभी रास्ते में उनकी गाड़ी बंद हो जाती, तो वो अमिताभ बच्चने से गाड़ी को धक्का लगावाते थे और खुद आराम से गाड़ी में बैठे रहते थे.
लौटा दी थी अमिताभ के बेटे की शादी की मिठाई
इन दोनों पुराने दोस्तों के बीच कड़वाहट की खबर तब सामने आई थी जब बिग बी ने जूनियर बच्चन की शादी में अपने दोस्त को इनवाइट नहीं किया था. इस बात से ‘शॉटगन’ इतना नाराज हुए थे कि उन्होंने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की शादी की मिठाई भी लौटा दी थी. हालांकि, बाद में दोनों परिवारों में सुलह हो गई थी.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 21, 2025, 15:44 IST