Last Updated:
Australian Open 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन में मंगलवार को आर्यना सबालेंका, अलेक्जेंडर ज्वेरव जैसे कई सितारों ने खिताब की ओर कदम बढ़ाए तो कुछ के सपने टूट भी गए. रोहन बोपन्ना अपना मुकाबला हार गए.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियन ओपन में मंगलवार को कई सितारों ने खिताब की ओर कदम बढ़ाए तो कुछ के सपने टूट भी गए. महिला सिंगल्स में आर्यना सबालेंका क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर लगातार तीसरे खिताब के करीब पहुंच गईं. पुरुष सिंगल्स में अलेक्जेंडर ज्वेरव भी सेमीफाइनल में पहुंच गए. रोहन बोपन्ना अपना मुकाबला हार गए और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारतीय चुनौती खत्म हो गई.
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में मंगलवार को एक और जीत दर्ज की. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अनास्तासिया पावलुचेंकोवा को 2-6, 6-2, 6-3 से हराया. अब वे मेलबर्न पार्क में लगातार 19 मैच जीत चुकी हैं. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अपनी दोस्त और 11वीं वरीयता प्राप्त पाउला बडोसा से होगा. पाउला बडोसा ने तीसरी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ को 7-5, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
आर्यना सबालेंका अगर इस बार भी चैंपियन बनती है तो फिर वे ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला सिंगल्स में मार्टिना हिंगिस के बाद खिताबी हैट्रिक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएंगी. हिंगिस ने 1997 से 1999 तक यह कारनामा किया था.
पुरुष सिंगल्स में दूसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के टॉमी पॉल को हराया. जर्मनी के ज्वेरेव ने रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज पॉल को 3 घंटे 28 मिनट मुकाबले में 7-6, 7-6, 2-6, 6-1 से मात दी. पुरुष सिंगल्स के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में नोवाक जोकोविच के सामने कार्लोस अल्कारेज हैं. इन दोनों के मुकाबले पर टेनिसप्रेमियों की नजरें बनी हुई हैं.
भारत के रोहन बोपन्ना और शुआई झांग की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में उतरी. इंडो-चीनी जोड़ी को स्थानीय वाइल्ड कार्ड जॉन पीयर्स और ओलिविया गैडेकी की जोड़ी के खिलाफ सुपर टाईब्रेक में मैच प्वाइंट भुनाने में नाकाम रहने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. बोपन्ना और झांग की जोड़ी किआ एरेना में एक घंटे आठ मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 4-6, 9-11 से हार गई. इस हार के साथ ही साल के पहले ग्रैंड स्लैम में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. बोपन्ना पहले ही पुरुष डबल्स से बाहर हो गए थे. सिंगल्स में सुमित नागल, डबल्स में युकी भांबरी और एन श्रीराम बालाजी सहित भारत के सभी खिलाड़ी अलग-अलग राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. (इनपुट भाषा)
Delhi,Delhi,Delhi
January 21, 2025, 18:08 IST