Agency:News18 Bihar
Last Updated:
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले से जिन तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उसमें बिहार की कुछ खिलाड़ी भी शामिल हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर
पश्चिम चम्पारण:- 9 फरवरी 2025 से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में छठवीं स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग एशियन चैंपियनशिप का आयोजन होने वाला है. इस चैंपियनशिप में भारत सहित एशिया महादेश के कुल 18 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस चैंपियनशिप के लिए भारत से कुल 54 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें सिर्फ बिहार के कुल 24 खिलाड़ियों के नाम हैं.
बड़ी बात यह है कि सूबे से भारतीय टीम के लिए चयनित इन खिलाड़ियों में पश्चिम चम्पारण जिले के भी तीन खिलाड़ियों की भागीदारी दर्ज की गई है. इनमें दो महिलाएं और एक पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. चयनित खिलाड़ी 9 फरवरी से 12 फरवरी तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अपने प्रतिद्वंदियों से लोहा लेंगे. जीतने वाले को उनके रैंक के अनुसार गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल दिया जाएगा, जो उनके सुनहरे भविष्य में चार चांद लगाएंगे.
अंतर्राष्ट्रीय के लिए जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले से जिन तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें बेतिया के चरागाहा निवासी चंदन कुमार पटेल की 12 वर्षीय पुत्री करुणा कुमारी पटेल, गौनाहा प्रखंड के डुमरिया गांव निवासी शिवदयाल राय की पुत्री रुबीना कुमारी राय और नरकटियागंज के रमाशंकर जायसवाल के पुत्र श्रेयश जायसवाल शामिल हैं. खिलाड़ी करुणा और श्रेयश जहां अंडर 14 की कैटिगरी में लड़ने वाले हैं, वहीं खिलाड़ी रुबीना सीनियर प्लेयर की कैटिगरी में अपना दम दिखाने वाली हैं.
मार्शल आर्ट और फ्रेंच बॉक्सिंग के माहिर खिलाड़ी
बड़ी बात यह है कि चम्पारण के ये तीनों खिलाड़ी फ्रेंच बॉक्सिंग में माहिर हैं. संसाधनों के घोर अभाव में भी उन्होंने खुद को इतना बेहतर बना लिया है कि दूसरों के लिए इनका मुकाबला करना बहुत मुश्किल हो सकता है. करुणा के पिता चंदन पटेल बताते हैं कि करुणा 7 वर्ष की उम्र से खुद को फ्रेंच बॉक्सिंग में निखार रही है. उसने राज्य स्तरीय फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड तथा राष्ट्र स्तरीय फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर अपने नाम किया है. इसी प्रकार रुबीना ने भी राज्य तथा राष्ट्र स्तरीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड तथा अंतर्राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में सिल्वर अपने नाम किया है. अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने छठवीं स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग एशियन चैंपियनशिप के लिए भी भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है.
ये भी पढ़ें:- अगले 48 घंटे पूर्णिया के लोगों के लिए भारी, सुबह और शाम घने कोहरे के साथ कपकपी, ऐसा रहेगा मौसम
चीन, पाकिस्तान सहित 18 देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग एसोसिएशन पश्चिम चम्पारण के अध्यक्ष संदीप कुमार राय Local 18 को बताते हैं कि 9 फरवरी को आयोजित होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन, थाईलैंड, जापान, कोरिया और श्रीलंका सहित कुल 18 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
Bettiah,Pashchim Champaran,Bihar
January 21, 2025, 12:24 IST