Last Updated:
Aligarh News: ग्रामीणों के मुताबिक सरकारी अस्पताल गांव से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. गांव कंचनपुर अलीगढ़ शहर से करीब 65 किलोमीटर दूर है. वहीं पड़ोसी जिला कासगंज भी 25 किलोमीटर दूर अस्पताल बताया गया है.
अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के के थाना दादों इलाके के गांव कंचनपुर में दो महीने के भीतर पेट दर्द और बीमारी के चलते चार लड़कियों की मौत से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. मृतकों में 18 वर्षीय सावित्री, 16 वर्षीय सुमन, 16 वर्षीय संजना, 26 वर्षीय ललिता शामिल हैं. इधर ग्रामीणों में इन चारों मौतों के चलते दहशत का माहौल बना हुआ है. मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच पड़ताल कर दवाइयां वितरण की. मृतक परिवारीजन और ग्रामीणों का कहना है कि आस पास कोई सरकारी अस्पताल नहीं होने के कारण दूर दराज जाना पड़ता है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भी ऐसी ही रहस्यमयी मौतें हो रही हैं, जिससे हड़कंप मचा हुआ है. इस रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
ग्रामीणों के मुताबिक सरकारी अस्पताल गांव से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. गांव कंचनपुर अलीगढ़ शहर से करीब 65 किलोमीटर दूर है. वहीं पड़ोसी जिला कासगंज भी 25 किलोमीटर दूर अस्पताल बताया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव के आसपास कोई सरकारी ठीक-ठाक अस्पताल होता तो समय से इलाज मिल जाता तो बेटियों की जान बचाई जा सकती थी. स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ मौके पर पहुंचे डॉ. नवीन कुमार ने बताया है गांव कंचनपुर में चार लड़कियों की मौत की सूचना मिली थी.
इसके बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है और गांव में कैम्प लगाया गया है. मृतकों के परिवारजनों से बातचीत में पता चला है कि चारों लड़कियों की मौत का कारण पेट दर्द, सर दर्द व अन्य बीमारी बताई गई है. किसी का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है, जिसके चलते मौत का एक्यूरेट कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
January 21, 2025, 08:44 IST