Last Updated:
सारण प्रमंडल सभी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र- छात्राओं के लिये उमंग 2025 का आयोजन किया गया था. यह आयोजन एलएनजेपीआइटी, छपरा में हुआ था, जहां सारण प्रमंडल सभी इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया था.
गोपालगंज:- गोपालगंज के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज इस समय सारण प्रमंडल भर में चर्चा में है. इस कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने कमिश्नरी लेवल के खेल प्रतियाेगिता में अपना जलवा दिखाते हुए एक साथ 22 मेडल जीत लिए हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और फैकल्टी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अलग- अलग खेलों में 15 गोल्ड, सात सिल्वर और तीन ब्रांज मेडल हासिल किए. इसके साथ ही कई खेलों में यह टीम ऑल ओवर विजेता बन गई.
दरअसल, सारण प्रमंडल सभी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र- छात्राओं के लिये उमंग 2025 का आयोजन किया गया था. यह आयोजन एलएनजेपीआइटी, छपरा में हुआ था, जहां सारण प्रमंडल सभी इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया था. अब विजेता छात्रों को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
छात्राएं प्रमंडल में रही टॉप
एलएनजेपीआइटी, छपरा में आयोजित उमंग 2025 का में गोपालगंज इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुये 25 मेडल जीत लिए हैंं. इसमें विशेष रूप से छात्राओं ने अपनी शानदार उपलब्धि से गौरव बढ़ाया. छात्राओं ने अलग- अलग खेलों में कुल आठ गोल्ड मेडल जीतकर सबसे अधिक पदक जीते. इसके साथ ही प्रमंडल में टॉप पर रही.
ये भी पढ़ें:- क्या तक्षक नाग के डंसने से सच में हो जाती है मौत, राजा परीक्षित की कहानी कितनी सच? एक्सपर्ट ने खोला राज
कॉलेज में हुआ सम्मान समारोह
कमिश्नरी लेवल के खेल प्रतियागिता को फतह करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिये शनिवार को कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विजेता में छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. कॉलेज के स्पोर्ट्स क्लब के संचालक प्रोफेसर भवेश चन्द्र ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह सफलता एक प्रेरणा है. अगली प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक कठिन मेहनत और टीम वर्क की आवश्यकता होगी. प्राचार्य डॉ. राम सागर सिंह ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं, विशेष रूप से पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतने की शुभकामनाएं दी.
Gopalganj,Bihar
January 18, 2025, 20:32 IST