Last Updated:
Kumbh Mela Prayagraj: कुंभ मेले में देश के अलग-अलग राज्यों से लोग पहुंच रहे हैं. मेला क्षेत्र में लोगों को असुविधा न हो इसके लिए प्रमुख स्नान पर्वों के दो दिन पहले से दो दिन बाद तक प्रयागराज में शहर के भीतर वाहनों की एंट्री…और पढ़ें
प्रयागराज: महाकुंभ मेले के मौके पर दुनिया भर से लोग संगम पहुंच रहे हैं और स्नान कर रहे हैं. ऐसे में शहर में भीड़ से अव्यवस्था न हो इसके लिए श्रद्धालुओं को अपने गाड़ी के पार्किंग की व्यवस्था देखनी होगी. वैसे तो महाकुंभ के चारों ओर नैनी, मुंडेरा और फाफामऊ आदि मुख्य स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. बिहार से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह सबसे आसान पार्किंग की व्यवस्था होगी.
बिहार से आने वाले यहां करें पार्किंग
महाकुंभ में बिहार, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ईस्ट से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था महा कुंभ मेला क्षेत्र के बाहर झूंसी में की गई है. आपको बता दें कि सामान्य दिनों में तो गाड़ी की एंट्री मेला क्षेत्र तक संभव है लेकिन मुख्य स्नान के 2 दिन पहले और दो दिन बाद तक कोई भी गाड़ी शहर के अंदर नहीं आ सकती. खासकर मेला क्षेत्र में आने को लेकर एकदम पाबंदी रहती है. बिहार की तरफ से आने वाले लोग इन्हीं जगहों पर गाड़ी की पार्किंग कर सकेंगे.
बिहार से गोरखपुर होते हुए आने वाले लोग चीनी मील पार्किंग, पूरे सूरदासपुर पार्किंग, दारापुर रोड सामिया में मंदिर कछार पार्किंग, बदरा सीनेट रहीमपुर मार्ग उत्तरी दक्षिणी पार्किंग में गाड़ियां पार्क करेंगे. इन्हीं जगहों पर बिहार से बनारस होते हुए आने वाले लोगों की गाड़ियां भी पार्क की जाएंगी. पार्किंग पूरी तरह से मुफ्त रहेगी.
इतना चलना पड़ेगा पैदल
बिहार की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं को झूंसी क्षेत्र में निर्धारित पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद लगभग 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा. आपको बता दें कि लगभग 12 किलोमीटर में गंगा जी के दोनों तरफ श्रद्धालुओं के स्नान के लिए घाट बनाए गए हैं लेकिन कोई भी श्रद्धालु अगर संगम तक जाना चाहता है तो उसको लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ेगी. बिहार से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संगम तक पहुंचाने के लिए पीपा पुल नंबर 6 पार करना होगा. हालांकि, कई पीपा पुल से आने-जाने की व्यवस्था की गई है लेकिन सबसे नजदीक में यही पीपा पुल है. इन दिनों महाकुंभ मेला क्षेत्र जाम से हांफ रहा है क्योंकि चारों तरफ से अंदर प्रवेश करने वाले वाहन की वजह से पीपा पुल मेला रोड पर भीषण जाम लग जा रहा है.
Allahabad,Uttar Pradesh
January 19, 2025, 19:02 IST