Last Updated:
mukhyamantri yuva udyami vikas abhiyan: यदि आप भी उन युवाओं में से हैं जो नौकरी की जगह खुद के रोजगार को प्राथमिकता देते हैं या फिर नौकरी के लिए प्रयास करने के बाद अवसर न मिल पाने पर खुद का कोई कारोबार करना चाहते हैं…और पढ़ें
रोजगार का ऐसा मौका, बस करें आवेदन बिन ब्याज पाएं पांच लाख
सोनभद्र: यदि आप भी सरकारी नौकरी की उम्मीद छोड़ चुके हैं या उम्र सीमा पार कर चुके हैं और अब अपना रोजगार करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आत्मनिर्भर बनने की सोच रखने वाले युवाओं बढ़ावा देने के लिए सरकार उन्हें उद्यम लगाने के लिए पांच लाख रुपये तक का लोन देगी. आपके लोन का ब्याज सरकार चुकाएगी. इस लोन की एक खास बात यह भी है कि लाभार्थी को छह माह तक किस्त का भुगतान नहीं करना होगा.
मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान के तहत शुरू की गई यह योजना पैसों की कमी से रोजगार न कर पाने वाले युवाओं के लिए वरदान साबित हो सकती है. जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के असिस्टेंट मैनेजर चंद्र प्रकाश पटेल ने बताया कि 21 से 40 वर्ष तक की आयु वाले युवाओं को उद्योग और सेवा परियोजनाओं पर शत प्रतिशत ब्याज मुक्त और बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. सिर्फ आठवीं पास व्यक्ति इसके लिए पात्र हैं बशर्ते उसके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना चाहिए. नशे से जुड़े किसी कार्य के लिए यह ऋण स्वीकृत नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि इच्छुक युवा इस योजना से जुड़कर लाभ उठाएं. सरकार की सोच है कि उद्यमिता के माध्यम से सभी युवा आत्मनिर्भर बनें. आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए विभागीय कार्यालय पर आकर युवा इससे जुड़ी और अधिक जानकारी ले सकते हैं. आवेदन के बाद युवाओं के कागजात की जांच होगी. अगर सब ठीक रहा तो आसानी से आपको ऋण प्राप्त हो जाएगा. इस योजना से अब तक कई युवा आगे बढ़ भी रहे हैं. अधिक से अधिक युवाओं को इसका लाभ लेना चाहिए. मौजूदा समय में योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया भी जारी है.
Sonbhadra,Uttar Pradesh
January 19, 2025, 21:08 IST