- January 18, 2025, 19:43 IST
- uttar-pradesh NEWS18HINDI
इंसान लावारिस हो तो उसका कोई नहीं होता. लावारिस लाशों का कौन होगा. वैसे तो ये कहानी अंतिम संस्कार की है लेकिन अंतिम संस्कार कराने वाले के संस्कार ऐसे हैं कि उसकी तारीफ किए बिना आप भी नहीं रह पाएंगे. हम बात कर रहे हैं बरेली जिले के रहने वाले गिजाल सिद्दीकी की. गिजाल को लावारिस लाशों का मसीहा कहा जाता है.