Last Updated:
Flipkart पर Apple के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. खासतौर से Apple Macbook Air M2, Watch Series 10 और Airpods 2nd gen अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहे हैं. पूरी डिटेल यहां चेक करें.
नई दिल्ली. अगर आप Apple के प्रोडक्ट्स खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा जल्दी करें. क्योंकि फ्लिपकार्ट पर ऐसा ऑफर चल रहा है, जिसमें आप बेहद कम दाम में Apple के प्रोडक्ट्स खरीदने की अपनी ख्वाहिश पूरी कर सकते हैं. जल्दी इसलिए करें, क्योंकि फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल कल यानी 19 जनवरी को खत्म हो जाएगा. इसलिए आप जितनी जल्दी हो सके अपने लिए Apple के प्रोडक्ट्स बुक कर लें. Apple के जिन प्रोडक्ट्स पर ऑफर चल रहा उनमें Apple Macbook Air M2, Watch Series 10 और Airpods 2nd gen अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहे हैं.
अगर आप इनमें से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो उससे पहले इन पर चल रहे ऑफर के बारे में पूरी जानकारी यहां चेक करें.
यह भी पढ़ें : iPhone 13 पर मिल रहे इस ऑफर ने मचा दिया बवाल, कीमत हो गई इतनी कम; भूल गए लोग एंड्रॉयड फोन
Apple MacBook Air M2 को 76,400 रुपये में खरीदें
13 इंच वाले Apple MacBook Air M2 को साल 2022 में लॉन्च किया गया था. तब इसकी कीमत 1,19,900 रुपये थी. इस दौरान इस MacBook मॉडल की कीमत में दो बार कटौती की गई. साल 2023 में जब 15 इंच वाला MacBook Air M2 मॉडल लॉन्च किया गया तो इसकी कीमत में 5,000 रुपये की कटौती हुई. पिछले साल इसमें 15,000 रुपये की कटौती हुई. अब 13 इंच वाले MacBook Air M2 मॉडल की कीमत घटकर 99,990 रुपये हो गई है. लेकिन आप इस मॉडल को और भी सस्ता खरीद सकते हैं. इस मॉडल को आप Flipkart सेल में 76,400 रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें : iPhone 16 Pro को 80000 से कम दाम में खरीदें, Flipkart ने किया बड़ा Price-cut; चेक करें ऑफर
Flipkart, Apple MacBook Air M2 को 77,900 रुपये में बेच रहा है. HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1,500 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है. इससे मॉडल की कीमत और घटकर 76,400 रुपये रह जाती है.
Apple Watch Series 10 को 38,500 रुपये में खरीदें
Apple Watch Series 10 का 42mm एल्युमीनियम GPS वेरिएंट पिछले साल लॉन्च हुआ था. इसकी कीमत 46,900 रुपये थी. अब ये 38,500 रुपये में उपलब्ध है. Flipkart Watch Series 10 के इस वेरिएंट को 39,999 रुपये में बेच रहा है. HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स को खरीदारी पर 1,500 रुपये की छूट मिल रही है. इसके बाद मॉडल की कीमत 38,999 रुपये हो जाएगी.
Apple AirPods 2nd gen को 6000 रुपये में खरीदें
Apple AirPods 2nd gen की कीमत 12,900 रुपये है, उसे फ्लिपकार्ट सेल में 6,000 रुपये की आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर ये 7,499 रुपये में लिस्ट है और HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 1,500 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है. इसके बाद मॉडल की कीमत 5,999 रुपये हो जाती है.
New Delhi,Delhi
January 18, 2025, 20:35 IST